Yamaha Aerox 155 के इस स्कूटी ने सबके छुड़ा दिए छक्के।बेस्ट माइलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में मारी एंट्री।

0

Yamaha Aerox 155 के इस स्कूटी ने सबके छुड़ा दिए छक्के।बेस्ट माइलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में मारी एंट्री।   दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर्स ने देश में 2023 Aerox 155 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा मैक्सी स्कूटर है, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. इस फीचर को कंपनी ने अपने अन्य 2023 मॉडल वाहनों के साथ भी दिया है, जिसमें MT-15 V2, R15 V4 और R15S जैसे मॉडल शामिल हैं.

क्या है ट्रैक्शन कंट्रोल

ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम व्हीलस्पिन को कम करके चालक के लिए बेहतर कंट्रोल और परफॉर्मेंस में सुधार करता है. 2023 यामाहा एरॉक्स 155 को E20 फ्यूल के लिए तैयार किया गया है. साथ ही इसमें ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम (OBD-II) भी दिया गया है.

Read more👉Ratlam mandi bhav: रतलाम मंडी में प्याज में भारी गिरावट प्याज बिक रहा है, एक रुपए किलो किसानों को हुआ भारी नुकसान

कैसा है इंजन?

Yamaha aerox 155
Sources by YouTube

Yamaha Aerox 155 के इस स्कूटी ने सबके छुड़ा दिए छक्के।बेस्ट माइलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में मारी एंट्री।

इस स्कूटर में155cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व ब्लू कोर इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 15PS का पॉवर और 6,500rpm पर 13.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही इसमें हैज़र्ड सिस्टम और नया सिल्वर कलर दिया है.

2023 यामाहा एमटी-15 वी2

यामाहा ने 2023 एमटी-15 वी2 को अब दो नए रंगों- डार्क मैट ब्लू और मैटेलिक ब्लैक कलर के साथ एक नए वेरिएंट में पेश किया गया है. इस वेरिएंट में ब्लूटूथ (वाई-कनेक्ट) और बिना ब्लूटूथ के (वाई-कनेक्ट) वैरिएंट का विकल्प मिलेगा. इस वेरिएंट में डुअल चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और E20 फ्यूल कंप्लेंट इंजन मिलता है.

Read more👉5 best saree collection : देखें इतनी सुंदर साड़ी का लेटेस्ट कलेक्शन पहनने पर यह साड़ी देगी आपको माधुरी और हिना खान जैसा लुक जल्दी खरीदें

यामाहा आर 15 V4

Yamaha aerox 155
Sources by YouTube

Yamaha Aerox 155 के इस स्कूटी ने सबके छुड़ा दिए छक्के।बेस्ट माइलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में मारी एंट्री।

2023 यामाहा R15 V4 को अब मौजूदा रेसिंग ब्लू कलर के अलावा नए इंटेंसिटी व्हाइट कलर में भी पेश किया गया है. साथ ही इसमें क्विक शिफ्टर फीचर को भी जोड़ा गया है. R15S में R15 V4 जैसा ही 155cc इंजन और एक रेसिंग LCD डिस्प्ले दिया गया है. MT-15, R15 V4 और R15S में लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वॉल्व, 155cc, OBD2 कंप्लेंट फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) सिस्टम से लैस है. यह इंजन असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसमें 10,000rpm पर 18.4PS की पीक पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का मैक्सिमम टॉर्क आउटपुट मिलता है.

किससे होता है मुकाबला?

इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क से होता है, जिसमें एक 124सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह स्कूटर बाजार में कुल 6 रंगों में उपलब्ध है.

neemuch Mandi bhav: नीमच मंडी में लहसुन के दामों में तगड़ी तेजी और पोस्ता, इसबगोल आदि फसलों के ताजा भाव

new Lehariya Saree Collelction : गर्मियों के सीजन देखिए इन लहरिया साड़ी का लेटेस्ट कलेक्शन जो पहनने पर देती है एकदम कंफर्ट लुक दिखने में है बेहद खूबसूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *