Wheat top veriety:आ गई 2024 की नई गेहूं की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्मे कर देगी किसान को मालामाल।

Wheat top veriety:आ गई 2024 की नई गेहूं की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्मे कर देगी किसान को मालामाल।किसानों को अच्छी पैदावार देने वाली किसमे करेगी मालामाल। रबीकी फसल की बुआई का समय शुरू होने वाला है। धान की कटाई के तुरंत बाद ही गेहू की बुआई भी शुरू हो जाएगी, वही पर जहा धान नहीं होते है वहा पर तो अब गेहू एवं सरसो की बुआई के लिए किसानो ने खेत में तैयारी शुरू कर दी है ऐसे में किसानो को गेहू का अधिक उत्पादन लेने के लिए कुछ खास बातो का ध्यान रखना चाहिए। और साल 2023 से 2024 के दौरान बोई जाने वाली अत्यधिक उतपादन एवं गर्मी के प्रति शहनशील वैरायटी की जानकारी भी हमने इस आर्टिकल में दी है तो आप इन वैरायटी की मदद से गेहू का अच्छा उत्पादन ले सकते है।
आज के समय में बदलते तापमान और पानी की पूर्ण उपलब्धता के चलते फसल उत्पादन पर काफी असर होने लगा है और इसके लिए देश के वैज्ञानिको ने ऐसी किस्मे तैयार की है जो गर्मी के प्रति शहनशील है और उत्पादन के मामले में भी पहले की वैरायटी की तुलना में काफी बेहतर है।
इसमें HD 2967, सदाबहार वैरायटी HD 3086सदाबहार वैरायटी और HD 2851 पछेती गेहूं की वैरायटी सदाबहार किस्मे शामिल है इसके साथ अन्य वैरायटी भी है जो गेहू उत्पादन के लिए काफी अच्छी है आइये जानते है इन वैरायटी के बारे में
गेहूं की वेराइटी
Wheat top veriety:आ गई 2024 की नई गेहूं की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्मे कर देगी किसान को मालामाल।
गेहू की DBW 327 वैरायटी उत्तर भारत के सभी क्षेत्रों में उगाई जा सकती है। इसकी औसत उपज 22-24 क्विंटल प्रति एकड़ है। यह किस्म सूखे और रोगों के प्रति भी प्रतिरोधी है। अधिक तापमान में भी इसमें अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है
गेहू की PBW 826 किस्म मध्य भारत के सभी क्षेत्रों में उगाई जा सकती है। इसकी औसत उत्पादन क्षमता 20-22 क्विंटल प्रति एकड़ है। ये वैरायटी तापमान के प्रति शहनशील है साथ में ही सूखे एवं अन्य प्रकार के रोगो के प्रति रोगप्रतिरोधक क्षमता रखती है
गेहू की DBW 296 (करण ऐश्वर्या) किस्म पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए उपयुक्त है। गेहू की इस किस्म की औसत उपज 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक रहती है। यह किस्म सूखे के प्रति सहनशील है। तापमान के प्रति भी ये किस्म शहनशील होती है
गेहू की DBW 303 वैरायटी काफी अच्छा उत्पादन देती है। और ये अगेती बुआई के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। गेहू की ये वैरायटी लगभग 150 से 156 दिनों में पकाव पूर्ण कर लेती है। इसकी अधिकतम उत्पादन क्षमता 80 से 85 मण तक होती है वही पर औसत उतपादन इसका 22 से 24 किंवटल प्रति एकड़ के करीब होता है। सही समय पर सिंचाई और उचित मात्रा में खाद उर्वरक का प्रयोग करने से इस किस्म से अच्छा उतप्दान लिया जा सकता है
गेहूं की अच्छी पैदावार देने वाली किस्में
गेहू की बुआई से पहले खेत को अच्छे से तैयार करना जरुरी है। इसमें खरपतवार एवं कीटनाशक का उपयोग करके पहले ही खेत से इनको निकलना जरुरी है। साथ में ही नमि की मात्रा भी अच्छी होनी जरुरी है
इसके बाद गेहू की किस्म का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है। हर क्षेत्र के हिसाब से अलग वैरायटी होती है। क्योकि देश में किसी भी क्षेत्र का तापमान एवं अन्य कारक एक समान नहीं है इसलिए गेहू की वैरायटी का चयन वातावरण , तापमान , भूमि की उत्पादक क्षमता एवं पानी की उपलब्धता के आधार पर करना चाहिए। इससे फायदा ये होगा की गेहू की वैरायटी वातावरण के अनुरूप अच्छा उत्पादन देगी
इसके साथ ही गेहू के लिए बुआई का समय भी काफी महत्वपूर्ण होता है सहित समय पर गेहू की बुआई होने से गेहू उत्पादन पर काफी असर होता है गेहूं की बुवाई का सही समय क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होता है। इसलिए अपने क्षेत्र के हिसाब से गेहू बुआई करे
Wheat top veriety:आ गई 2024 की नई गेहूं की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्मे कर देगी किसान को मालामाल।
खेतो में प्रति एकड़ गेहू के बीज की उचित मात्रा बोना भी उतपादन के लिए जरुरी है । गेहू के लिए प्रति एकड़ बुआई क्षेत्र के हिसाब से कर सकते है अधिक मात्रा में गेहू की बुआई करने से गेहू में कल्ले कम निकलते है जिससे गेहू के उत्पादन पर असर होता है इसलिए संतुलित मात्रा में ही बीज की बुआई करनी जरुरी है
उचित मात्रा में खाद एवं सिंचाई गेहू के लिए जरुरी है गेहू की फसल की बुआई के बाद समय समय पर सिंचाई एवं समय पर उर्वरक देना जरुरी है साथ में ही अधिक तापमान के चलते गेहू की सिंचाई के समय में बदलाव कर सकते है। जिससे गेहू के उत्पादन पर अच्छा असर होता है। यदि तापमान अधिक हो तो सिंचाई के अंतराल में समय कम किया जा सकता है
||Description||आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।