Urea Gold  : किसानों के लिए यूरिया गोल्ड कि नई किस्म का खाद जो उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देगा

0
Urea Gold

sourcess by youtube

Urea Gold  : किसानों के लिए यूरिया गोल्ड कि नई किस्म का खाद जो उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देगा किसानों के लिए सरकार द्वारा लाए गए नए खाद के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जो उर्वरक के लिए अत्यंत फायदेमंद साबित होगा फसलों में होगी बंपर पैदावार सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड क्या है 27 जुलाई के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को पीएम किसान योजना की 14 वीं किस्त के साथ ही कई और सौगते भी दी।

सीकर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा आयोजित वृहद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएम–केएसके) राष्ट्र को समर्पित किए और सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) लांच की।

read more : Ration card update: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर अब गेहूं चावल नही बदल गए हैं नियम।

यूरिया गोल्ड के आ जाने से किसानों के पास नीम कोटेड यूरिया के साथ ही एक नया विकल्प मिल जाएगा। जिससे किसान अपनी भूमि की ज़रूरत के अनुसार इसका उपयोग करके फसलों की लागत कम करने के साथ ही भरपूर उत्पादन भी प्राप्त कर सकेंगे। देश में अब किसानों के पास नैनो तरल यूरिया, नीम कोटेड यूरिया के साथ ही सल्फर लेपित यूरिया (यूरिया गोल्ड) का विकल्प उपलब्ध होगा।

आखिर क्या है यूरिया गोल्ड और इससे किसानों को क्या लाभ होगा सल्फर लेपित यूरिया, जिसे यूरिया गोल्ड के नाम से जाना जाता है, के प्रयोग से मिट्टी में सल्फर की कमी दूर हो जाएगी। यह नया उर्वरक नीम–लेपित यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और कारगर है, जो नाइट्रोजन के उपयोग से संबंधित उन्नत दक्षता, कम खपत और फसल की उन्नत गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा। इससे न केवल फसल उत्पादन में आने वाली लागत में कमी आएगी बल्कि उत्पादन एवं उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।

Urea Gold

Urea Gold  : किसानों के लिए यूरिया गोल्ड कि नई किस्म का खाद जो उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देगा

देश की मिट्टी में सल्फर की कमी को देखते हुए इसे शुरू किया गया है। यूरिया गोल्ड में 17 प्रतिशत तक सल्फर की मात्रा है, जिससे मिट्टी में मौजूद सल्फर की कमी को दूर करने में यह सहायता करेगा। जिससे पैदावार बढ़ने के साथ ही किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी।

लंबे समय तक फसलों को मिलेगा पोषण सल्फर लेपित यूरिया (गोल्ड) मिट्टी में नाइट्रोजन को धीरे–धीरे रिलीज करेगा। अगर यूरिया गोल्ड में ह्यूमिक एसिड मिला दें, तो इसकी उम्र बढ़ जाती है। यानि कि इसे खाद के रूप में इस्तेमाल करने पर फसलों को लंबे समय तक पोषण मिलेगा। जबकि सामान्य खादों का जीवनकाल कुछ ही महीनों का होता है। ज्यादा पुराना होने पर उनकी उर्वरक शक्ति कमजोर हो जाती है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 किलो यूरिया गोल्ड 20 किलो पारंपरिक यूरिया के बराबर होगा। इससे किसानों को खाद के ऊपर होने वाले खर्च से राहत मिलेगी।

read more : Kisan news :  किसानों के लिए सोलर पेंसिल की योजना जिसमें जंगली जानवर और आवारा पशुओं से फसलों की होगी सुरक्षा सरकार देगी 60% की सब्सिडी

उल्लेखनीय है कि यूरिया गोल्ड को पिछले महीने रसायन और उर्वरक मंत्री द्वारा वैकल्पिक उर्वरकों और उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम–प्रणाम सहित अन्य कृषि योजनाओं, गोबरधन संयंत्रों से जैविक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए बाजार विकास सहायता (एमडीए) के साथ पेश किया गया था।

Description :  आज की इस पोस्ट में हमने यूरिया गोल्ड की नई किस्म के खाद के बारे में बात की है यह न्यूज़ हम ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त की थी अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो उसके लिए हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ जिम्मेदार नहीं होगी अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अधिक से अधिक शेयर करें

Bijali bil free yojna सरकार ने दिया जनता को बड़ा तोहफा अब बिजली बिल से मिलेगी राहत।अब हो गया बिजली बिल फ्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *