Ulte Swal Javab : खाने में आता हूं काम उल्टा सीधा एक समान,बताओ क्या हैं मेरा नाम ?

Ulte Swal Javab : खाने में आता हूं काम उल्टा सीधा एक समान,बताओ क्या हैं मेरा नाम ? नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ मजेदार पहेलियां के बारे में बताएंगे ,आप सभी ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी किसी पहेली का सामना जरुर किया होगा | हमारे जीवन में अक्सर यह होता है कि हम कभी-कभी उलझन में पड़ जाते हैं और जब उस उलझन का सामाधान खोजते हैं तो उसके लिए हमें अपने दिमाग का सहारा लेना पड़ता है | ठीक उसी प्रकार जब भी हम पहेलियों का हल खोजते हैं तो हमें अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना पड़ता है | इस लेख में हम बच्चों के लिए पहेली का खजाना लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर बच्चे खुश भी होते हैं और उनका ज्ञान भी बढ़ता है | पहेलियाँ किसी भी व्यक्ति की सरलता या ज्ञान का परीक्षण करती हैं और साथ हीं दिमाग की कसरत भी करवाती हैं | आज हम इस लेख में आप सभी के लिए छोटी-बड़ी, सरल-कठिन, हर तरह की मजेदार पहेलियों का खजाना लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपका ज्ञान तो बढ़ेगा हीं, साथ में जबरदस्त मनोरंजन भी होने वाला है तो देर किस बात की, आइए पढ़ना शुरू करते हैं
Ulte Swal Javab : खाने में आता हूं काम उल्टा सीधा एक समान,बताओ क्या हैं मेरा नाम ?
अगर आप अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे?
उत्तर – माचिस
कोई इंसान 30 दिन तक नींद लिए बिना कैसे रह सकता है?
उत्तर – रात में नींद लेकर
ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए?
उत्तर – गुलाब जामुन
read more: Chutkule Hindi: प्रेम विवाह कभी नहीं करना चाहिए , आज मैं अपनी पत्नी से लड़ रहा था तो, पत्नी बोली ……
हाथी फरवरी के बजाय जनवरी में ज्यादा पानी क्यों पीता है?
उत्तर – क्योंकि जनवरी में ज्यादा दिन होते हैं |
कोई इंसान 30 दिन तक नींद लिए बिना कैसे रह सकता है?
उत्तर – रात में नींद लेकर |
Ulte Swal Javab : खाने में आता हूं काम उल्टा सीधा एक समान,बताओ क्या हैं मेरा नाम ?
उतर _डालडा और चम्मच
Description : आज हमने आपको इस पोस्ट में पहेलियां के बारे में बताया जिसको हमने सोशल मीडिया न्यूज़ पेपर के माध्यम से एकत्रित करके आपको अपडेट दी है इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग की कोई जिम्मेदारी नहीं है अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे