TVS iqube 2023 : सड़कों पर बवाल मचाने आ रही है ये ई स्कूटर छोड़ा रेस में एक्टिवा को पीछे देखे फीचर्स और कीमत

TVS iqube 2023 : सड़कों पर बवाल मचाने आ रही है ये ई स्कूटर छोड़ा रेस में एक्टिवा को पीछे देखे फीचर्स और कीमत आज कि इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के लेटेस्ट न्यूज़ जल्दी खरीदें मिल रही है इतनी कम कीमत में और अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े TVS iQube न केवल मौजूदा EV स्कूटरों में काफी पसंद किया जा रहा है, बल्कि यह प्रीमियम टू व्हीलर EV स्पेस में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी बन गया है.
ऑटोकार प्रोफेशनल के मुताबिक, TVS इंडियन मार्केट के लिए एक कम कीमत वाला वर्जन डेवलप कर रहा है. इस वर्जन में छोटी बैटरी और कम फीचर्स होने की संभावना है. FAME 2 सब्सिडी में 50 प्रतिशत से ज्यादा की कटौती (स्कूटर के आधार पर) के बाद EV सेल्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
इसे देखते हुए अब कंपनी अपने पॉपुलर iQube के कम कीमत वाले वर्जन पर काम कर रही है. हालांकि इस समय इसके बारे में कोई भी डिटेल देना मुश्किल है, लेकिन कुछ अनुमान जरूर लगाए जा सकते हैं. TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले से ही एथर, बजाज और ओला से कम है, इसलिए इसकी कॉस्ट को और कम करने का सबसे आसान तरीका होगा छोटे बैटरी पैक का इस्तेमाल करना. मौजूदा iQube लाइन-अप में स्टैंडर्ड iQube और iQube S शामिल हैं, और इन दोनों में 3.04kWh बैटरी ऑफर की गई है
TVS iqube 2023 : सड़कों पर बवाल मचाने आ रही है ये ई स्कूटर छोड़ा रेस में एक्टिवा को पीछे देखे फीचर्स और कीमत
.
iQube ST जिसमें बड़ी 4.56kWh बैटरी इस्तेमाल की गई है काफी समय से लॉन्च के इंतजार में है, लेकिन अब नई कम सब्सिडी को देखते हुए, इस स्कूटर का भविष्य सवालों के घेरे में है. एक चार्ज में इतना दौड़ेगा बैटरी पैक किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे महंगा कॉम्पोनेंट होता है, इसलिए नए EV स्कूटर में TVS छोटी बैटरी का इस्तेमाल करेगा ये लगभग तय है लेकिन कितनी छोटी उसके बारे में अभी कहना मुश्किल है.
टेस्ट के दौरान TVS iQube ने इको मोड में 107.2 किमी और पावर मोड में 96 किमी की रेंज दी. एक और एरिया जहां TVS कॉस्ट कम कर सकता है वो है फीचर डिपार्टमेंट. iQube एक सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन अपने बेस फॉर्म में भी यह TFT डिस्प्ले के साथ आता है. कम लागत वाले मॉडल में इसे किसी और चीज से बदला जा सकता है. ज्यादा किफायती TVS iQube की लॉन्च डेट के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है. ये ई-स्कूटर 2018 ऑटो एक्सपो में दिखाए गए TVS Creon कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हो सकता है.
Description : अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Rajasthan breaking पर क्लिक करें
Indore mandi bhav: इंदौर मंडी में चने में दिखी जबरदस्त उछाल और किसानों के चेहरे परआई चमक पहुंचा 5000