TRP list of 31st week : इस हफ्ते भी अनुपमा आया टॉप नंबर वन , गुम है किसी के प्यार में सवी का रोल रहा दूसरा जाने….

TRP list of 31st week : इस हफ्ते भी अनुपमा आया टॉप नंबर वन , गुम है किसी के प्यार में सवी का रोल रहा दूसरा जाने….बार्क इंडिया ने साल 2023 के 31वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ नंबर वन पर रहा। तो वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो इस हफ्ते भी दूसरे स्थान काबिज रहा।
बार्क इंडिया ने जारी की 31वें हफ्ते की TRP लिस्ट
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी बार्क इंडिया ने अपनी टीआरपी लिस्ट जारी की है। इस हफ्ते एक बार फिर रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो ‘अनुपमा’ ने बाजी मारी ली है। तो वहीं 31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलताा है’ दूसरे नंबर पर है। भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण यह शो तीसरे नंबर पर काबिज है। हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले शो की रेटिंग काफी बढ़ी है, तो चलिए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट पर-
अनुपमा
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो ‘अनुपमा’ ने बार्क इंडिया की टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर बाजी मार ली है। इस शो को 2.7 की रेटिंग मिली है, रेटिंग में पिछले हफ्ते के मुकाबले इजाफा हुआ है। Also
रिश्ता क्या कहलाता है
इस लिस्ट में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने दूसरा स्थान हासिल किया है। शो को पहले से काफी अच्छी रेटिंग मिली है। इस शो को 2.8 की रेटिंग मिली है।
गुम है किसी के प्यार में
शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ को इस हफ्ते भी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। इस शो को बार्क इंडिया ने 2.2 की रेटिंग दी है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दया बेन की वापसी के अनाउंसमेंट ने टीआरपी को बढ़ा दिया है। दिलीप जोशी स्टारर इस शो को 1.9 की टीआरपी मिली है।
ये है चाहतें
सरगुन कौर और अबरार काजी को बार्क इंडिया की टीआरपी लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है। ‘ये है चाहतें ‘ ने फालतू को अपनी जगह से हटाकर इस लिस्ट में स्थान हासिल किया है। इस शो को 1.8 की रेटिंग मिली