हाई टेक फीचर्स के साथ विदेशों में लॉन्च हुई टोयोटा की फॉर्च्यूनर भारत में इस दिन होगी लॉन्च

हाई टेक फीचर्स के साथ विदेशों में लॉन्च हुई टोयोटा की फॉर्च्यूनर भारत में इस दिन होगी लॉन्च देश की बेहतरीन एसयूवी माने जाने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के नए वेरिएंट को थाईलैंड में देखा गया है। रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही मॉडल को भारत में भी लाया जा सकता है। थाईलैंड में लीजेंडरी, लीडर और जीआर मॉडल की बिक्री आज के समय हो रही है। इन्हें अपडेट्स करके भारत फिर से लाया जाने वाला है। टोयोटा फॉर्च्यूनर में कुछ मुख्य बदलाव किए जाएंगे जिसमें इसके कंफर्ट, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी जबरदस्त बनाया जाएगा.
हाई टेक फीचर्स के साथ विदेशों में लॉन्च हुई टोयोटा की फॉर्च्यूनर भारत में इस दिन होगी लॉन्च
आपको बता दू की कार के स्पेसिफिकेशन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। चलिए आज हम आपको इसके अलग वेरिएंट में किया जा रहे बदलाव के बारे में बताएंगे। इसमें पहले वाला ही इंजन मिलने वाला है। लेकिन इसके कुछ फीचर्स बदले जाएंगे। Toyota Fortuner Legender और GR Sports में बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम के अलावा बड़ा ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। इसमें एंड्राइड ऑटो प्ले के साथ कार प्ले विकल्प दिया जाएगा।
Read more toyota Rumion : टोयोटा लाया अपने ग्लैमरस लुक वाली Rumion की परम सुंदरी जानें फीचर्स और माइलेज
वहीं इसके बेस मॉडल टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर (Toyota Fortuner Leader) में एडवांस फीचर के तौर पर वायरलेस चार्जिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो फॉर्च्यूनर जीआर स्पर्ट्स में टोयोटा सेफ्टी लेंस सूट का फीचर दिया जाएगा।
Read more Hero Glamour Xtec:हीरो लाया अपनी नई ग्लैमर वाली धांसू बाइक टीवीएस के तो परखच्चे उड़ा डाले रे बाबा
जानकारी के मुताबिक इसमें क्रैश सेंसर, लेन शिफ्ट वार्निंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इस फीचर्स के जरिए आप लेन चेंज करते समय कार को ऑटो ड्राइव मोड में लगा सकते हैं। इससे ड्राइवर को काफी ज्यादा आराम मिलेगा वही सेफ्टी भी बढ़ जाएगी। फर्चुनर लीडर में सेफ्टी अपडेट के तौर पर रिवर्सिंग वार्निंग सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, साइड मिरर फॉर ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग सिस्टम जैसा फीचर भी दिया जाने वाला हे खबर को शेयर करें।