Tomato price:टमाटर के दाम बड़ते दाम ने महिलाओ की बड़ाई चिंता।अब लोटेगा थाली में टमाटर।टमाटर के दाम में हो गई गिरावट।

0
Tomato price

Sources by Google

Tomato price: टमाटर के दाम बड़ते दाम ने महिलाओ की बड़ाई चिंता।अब लोटेगा थाली में टमाटर।टमाटर के दाम में हो गई गिरावट।अभी-अभी कई दिनों से टमाटर के दाम बढ़ने से सबका हो गया था मायूस चेहरा अब टमाटर के दाम गिरने से सब की चेहरे खिल उठे महिलाओं के लिए टमाटर के दाम बड़े  उनके लिए एक समस्या उत्पन्न हो गई थी

आम जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जल्द ही महगाई से आसमान छू रहे टमाटर के भाव में एक बड़ी गिरावट आने वाली है जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलने वाली है दरअसल 150-200 रूपए किलो मिलने वाला टमाटर जल्द ही अब सस्ता होने वाला है बताया जा रहा है कि टमाटर की बढ़ती कीमतों से निजात पाने के लिए नेपाल ने भारत की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है। भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात करना भी शुरू कर दिया है। इसके बदले में नेपाल ने भारत सरकार को पत्र लिखकर बदले में चावल और चीनी की मांग की है। सरकार टमाटर को सस्ती दरों में बेचने की तैयारी कर रही है।अब दिल्ली वासियों को महंगे टमाटर नहीं खरीदने पड़ेंगे। सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को कण्ट्रोल में करने की तैयारी कर रही है।

Read more👉tata nano EV : टाटा लाया अपनी रक्षाबंधन पर शानदार नैनो ऑफर मिडिल क्लास वालों को मिली खुशियों की बौछार मार्केट में मचाने भोकाल

नेपाल ने भारत से की टमाटर के बदले चावल और चीनी की मांग

Tomato price
Sources by Google

Tomato price: टमाटर के दाम बड़ने से महिलाए हुई थी हाइपर।अब मिली राहत टमाटर के दाम में आ गई भारी गिरावट।

नेपाल अपनी चावल की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत पर निर्भर है। जानकारी के अनुसार भारत की ओर से चावल का निर्यात बंद करने के बाद, नेपाल में चावल की खुदरा कीमतें 200 रुपये से 250 रुपये प्रति 25 किलोग्राम तक बढ़ गईं। त्योहारों के नजदीक आते ही पड़ोसी देश में कीमतें और भी बढ़ने की आशंका है, इसलिए नेपाल ने भारत से टमाटर के बदले चावल और चीनी की मांग की है।

70 रुपए किलो तक पहुंच सकती है कीमत

दिल्ली एनसीआर के मुताबिक औधें मुंह गिरे टमाटर के रेट,जहां पहले टमाटरों के रेट में बढ़ोत्तरी हुई, वहा आज अचानक से टमाटरों के रेटों आई गिरावट। वित्त मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक टमाटर की कीमत 70 रूपये किलो तक पहुंच जाएगी।

जानकारी के अनुसार आपको बात दें कि लोगों को राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि इस हफ्ते जल्द ही 70 रूपये प्रति किलोग्राम बेचा जायेगा और टमाटरों के रेटों में होगी गिरावट। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए बताया कि देशभर में बढ़ती कीमतों के बीच भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात करना शुरू कर दिया है।

Read more👉DAP And Urea Khad New Rate : किसान को महंगा यूरिया खाद खरीदने की टेंशन हुई दूर ,DAP और यूरिया खाद पर जारी हुई नई रेट

दिल्ली सरकार ने कहा है- हम नेपाल से करेंगे टमाटर का आयात

Tomato price
Sources by Google

Tomato price: टमाटर के दाम बड़ने से महिलाए हुई थी हाइपर।अब मिली राहत टमाटर के दाम में आ गई भारी गिरावट।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार ने कहा है कि हम नेपाल से टमाटर का आयात करेंगे। नेपाल से टमाटर आयात करने के बाद देश में टमाटर की कीमतों को नियंत्रित कर सकते है| इन टमाटरों को कम दरों पर बेचकर सरकार लोगों को राहत देने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि तेज बारिश और बाढ़ के कारण के कारण टमाटर की फसल को भारी नुकसान भी हुआ है। जिसके कारण टमाटर के रेट में इतनी बढ़ोत्तरी हुई है कि टमाटर के दाम 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

tata nano EV : टाटा लाया अपनी रक्षाबंधन पर शानदार नैनो ऑफर मिडिल क्लास वालों को मिली खुशियों की बौछार मार्केट में मचाने भोकाल

DAP And Urea Khad New Rate : किसान को महंगा यूरिया खाद खरीदने की टेंशन हुई दूर ,DAP और यूरिया खाद पर जारी हुई नई रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *