TMKOC KI BABITA JI : युवक ने पूछा सवाल, एक रात का कितना लेती हो बबीता जी ,एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब माहौल बन गया….

0
TMKOC KI BABITA JI

TMKOC KI BABITA JI : युवक ने पूछा सवाल, एक रात का कितना लेती हो बबीता जी ,एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब माहौल बन गया…. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक फैमस शो है और इसको हर घर में देखा जाता है। लेकिन इस शो में कई ऐसे किरादार निभाने वाले हैं जो काफी सुर्खियों में रहते हैं। इसी तरह से बबीता काफी फैमस हो रही हैं। बबीता जी के करोड़ों लोग फैन हैं, जो उन्हें काफी प्यार करते हैं। इसके साथ ही इस शो को चार चांद लगाने में भी बबीता जी का पूरा हाथ है।

 

यूजर ने पूछा, “एक रात का कितना लेती हो बबिता जी?”

जवाब देते हुए बबिता जी ने बना दिया माहौल। मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से कई किरदारों ने देश के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। यूं तो इस लिस्ट में कई लोगों का नाम आता है, लेकिन बबीता जी को सिर्फ जेठालाल ही नहीं, बल्कि देश के कई नौजवानों का क्रश भी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज के समय में करोड़ों के लोगों का पहली पसंद बना हुआ है, और यह शो देखना हर कोई पसंद करता है।

read more :YRKKH JAY SONI : यह रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनव शर्मा शो में अब नहीं दिखेंगे, बंद होने जा रहा जय सोनी का ट्रैक.

TMKOC KI BABITA JI

बबीता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन कई बार उन्हें अभद्र कमेंट्स का भी सामना करना पड़ता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है। यह शो अब 14 साल से अधिक पुराना हो गया है। इस ‘तारक मेहता’ शो में जेठालाल के साथ हमेशा चुलबुली हरकतों के साथ देखी जाने वाली बबीता यानि मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में बेहद ही खूबसूरत हैं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं।

TMKOC KI BABITA JI

बबीता जी का किरदार भी काफी ज्यादा लोकप्रिय

और प्रभावशाली किरदार है, यही वजह है कि उनकी काफी प्रशंसा की जाती है। मुनमुन दत्ता इस किरदार को निभा रही हैं। बता दें, मुनमुन सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय हैं, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों चाहने वाले हैं। इन दिनों एक तस्वीर को लेकर वो काफी चर्चा में है जिसके चलते यूजर्स के गंदे कमेंट्स का उन्हें सामना करना पड़ा। दरअसल अभी हाल ही में बबीता ने एक फोटो social media अकाउंट पर शेयर की थी जिसे उनके फैंस को वो बेहद पसंद आई लेकिन इनके बीच कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने तस्वीरों को देखकर गंदे कमेट्स करने शुरू कर दिए और अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।

read more :Sara Ali Khan : सारा को मिला नया स्विमिंग पार्टनर, इन इन जगहों पर मौज करती हुई देखी सारा अली खान अपने पार्टनर के साथ फैंस ने किए भर भर के कमेंट

जिसमें एक यूजर ने कमेंट में लिखा

“एक रात का कितना?” यानी उस यूजर ने मुनमुन के साथ एक रात की कीमत लगानी चाही। फिर क्या था, बबीता उर्फ मुनमुन ने उसे ऐसी खरी खोटी सुनाई कि वो अब कमेट्स लिखने से पहले एक बार सोचने को मजबूर हो जाएगा। मुनमुन दत्ता आजके समय की फेमस स्टार बन चुकी हैं। अपने काम के साथ साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। उन्हें इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल पसंद नहीं आई, और उन्होंने उसे उसी की भाषा में करारा जवाब दिया

Ratlam mandi bhav: कृषि मंत्री ने गेहूं 3000 करने की मंजूरी दी केंद्र सरकार ने लिया अभी बड़ा फैसला गेहूं में भयंकर तेजी किसान हुए खुश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *