TMKOC KE Shailesh loda : तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा के साथ कानूनी विवाद पर मेकर असित मोदी ने मेहता साहब को बताया झूठा ,कोर्ट में जीते नहीं…

sources by google
TMKOC KE Shailesh loda : तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा के साथ कानूनी विवाद पर मेकर असित मोदी ने मेहता साहब को बताया झूठा ,कोर्ट में जीते नहीं…एक्टर शैलेष लोढ़ा के साथ कानूनी विवाद सुलझाने के बाद, अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी ने उनके दोनों के बीच चल रहे मुद्दे पर खुलकर बात की। बीते दिनों मीडिया के दिए इंटरव्यू में असित ने बताया कि शैलेष के लिए मुकदमे में पूरी तरह से जीत का दावा करना गलत था, क्योंकि वह मामला वाकई आपसी सहमति से सुलझाया गया था। ऐसे में मामले में खुद की जीत का दावा करना गलत है।
असित ने शैलेष को बताया झूठा, कहा- कोर्ट में जीते नहीं
दरअसल कुछ समय पहले बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शैलेष ने दावा किया था कि प्रोड्यूसर से अपना बकाया पैसा वापस पाना उनके लिए किसी लड़ाई के जीतने जैसा था। इसके जवाब में असित ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि शैलेष का केस जीतने का दावा झूठा था, क्योंकि कोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि इसे दोनों पक्षों की सहमति से सुलझाया गया था।
शैलेष ने शो छोड़ने के लिए प्रोसेस फॉलो नहीं किया- असित
असित ने बताया कि शो से बाहर निकलने वाले हर एक कलाकार को एक तय प्रोसेस फॉलो करना होता है। इनमें सबूत के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट्स पर साइन भी करना होता है, जो बताते हैं कि कलाकार ने शो को पूरी तरह से छोड़ दिया है। हालांकि, शैलेष ने इन डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने और नियमों को फॉलो करने से साफ इनकार कर दिया था। ऐसे में मामला कोर्ट जा पहुंचा, जहां इसे सुलझाया गया।
असित ने आगे कहा- ‘
हमने शैलेष को कभी भी पैसा वापस करने से इनकार नहीं किया। यहां तक कि जब वह एग्जिट डॉक्यूमेंट से सहमत नहीं थे, तो उन्हें एक मीटिंग के लिए भी बुलाया गया। उन्हें बातचीत करने का प्रस्ताव भेजा गया। सभी कोशिशों के बावजूद शैलेष ने बाहर निकलने की फॉर्मैलिटीज पूरी करने के बजाए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण से संपर्क करते हुए लीगल एक्शन लेने का फैसला किया।
क्या था पूरा मामला?
बीते दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीत लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो अब मोदी को सेटलमेंट के तौर पर शैलेश को डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए 1 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपए का अमाउंट देना होगा। इस फैसले के आने के बाद लोढ़ा ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘यह लड़ाई कभी पैसों की थी ही नहीं। यह इंसाफ और सेल्फ रिस्पेक्ट की लड़ाई थी। मुझे लग रहा है कि मैंने युद्ध जीत लिया है और मैं खुश हूं कि सच सामने आ गया। मैं किसी के झुकाने पर भी नहीं झुका।’
शैलेष ने बिना किसी नोटिस के छोड़ा था शो- सुहेल
नीला फिल्म प्रोडक्शंस के ऑपरेशन हेड सुहेल रमानी ने कहा कि शैलेष ने बिना किसी नोटिस के शो छोड़ दिया। प्रोड्यूसर ने यह भी दावा किया कि बीते 14 सालों में शैलेष को कभी भी शो या मेकर्स से कोई दिक्कत नहीं रही। ऐसे में शो से बाहर निकलते वक्त उनके बदले हुए व्यवहार ने सभी को हैरान और दुखी कर दिया।
14 सालों तक शो का हिस्सा रहे थे शैलेष
बता दें कि शैलेष लोढ़ा ने 14 साल से ज्यादा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया था। उन्होंने शो में लीड रोल निभाया था। हालांकि, 2022 में मेकर्स के साथ मतभेदों के कारण उन्होंने अचानक शो सो किनारा कर लिया। शुरुआत से शो का हिस्सा रहने वाले शैलेष ने मेकर्स पर पैसे वापस न करने के आरोप भी लगाए। हालांकि, असित हमेशा से ही इस तरह के आरोपों का खंडन करते आए हैं।