TMKOC dilip Joshi fees : तारक मेहता शो के जेठालाल की फीस जानकर उठ जाएंगे तोते, आखिर कितना कमाते हैं दिलीप जोशी…

0
TMKOC dilip Joshi fees

TMKOC dilip Joshi fees : तारक मेहता शो के जेठालाल की फीस जानकर उठ जाएंगे तोते, आखिर कितना कमाते हैं दिलीप जोशी…दिलीप जोशी 15 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हैं. इस शो में वो जेठालाल का रोल निभाते हैं. उनके कैरेक्टर ने हर घर में अपनी एक खास जगह बना ली है.

 

तारक मेहता शो के जेठालाल की फीस जानकर उठ जाएंगे तोते

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को हाल ही में 15 साल पूरे हुए हैं. ये शो टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. ये फैंस की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर रहता है. शो में जेठालाल का कैरेक्ट भी काफी पॉपुलर है. इस कैरेक्टर को पिछले 15 सालों से एक्टर दिलीप जोशी ही निभा रहे हैं. दिलीप जोशी ने इस शो से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर इस शो से कितना कमाते हैं?

TMKOC dilip Joshi fees

कितनी फीस लेते हैं दिलीप जोशी?

दिलीप ने अपने एक्टिंग टैलेंट से अच्छी खासी फैन बेस बना ली है. शो में उनकी हर एक छोटी-छोटी चीज उनके कैरेक्टर को निखारती है. एक्टर की फीस की बात करें तो  के मुताबिक, दिलीप जोशी 1.5 लाख प्रति एपिसोड लेते हैं. वो शो के हाईएस्ट पेड एक्टर भी हैं.एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. वो सलमान खान की फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में की हैं.

शो में दया संग उनकी खट्टी मीठी बॉन्डिंग

इसके अलावा वो कभी ये कभी वो, हम सब एक हैं जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. हालांकि, उन्हें फेम तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिला. इस शो में दया संग उनकी खट्टी मीठी बॉन्डिंग से लेकर जलेबी फाफड़ा के लिए प्यार, बापूजी को सम्मान देने से लेकर आत्माराम भिड़े से तकरार तक, जेठालाल का कैरेक्टर एंटरटेनमेंट से भरपूर है. शो में वो एक बेटे के पिता बने हैं. जो कि एक बिजनेसमैन है. वो गढ़ा इलेक्ट्रोनिक्स के नाम से एक दुकान चलाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *