Thar,e lonch : महिंद्रा करने जा रहा है स्वतंत्रता दिवस पर अपनी शानदार थार की लॉन्चिंग मार्केट में पहले ही मचा रखा है खूब बवाल

0
Thar ,e lonch

Thar ,e lonch : महिंद्रा करने जा रहा है स्वतंत्रता दिवस पर अपनी शानदार थार की लॉन्चिंग मार्केट में पहले ही मचा रखा है खूब बवाल महिंद्रा लाए अपने New thar दबंग की जो है पहली पसंद  ऑटो सेक्टर की बादशाह कहे जाने वाले कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए महिंद्रा थार को लॉन्च किया था। लेकिन अब कम्पनी ईवी को बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी अब इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर भौकाल मचाना चाहती है। इतना ही नही कंपनी इसे इसी 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है।

मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar

Thar,e lonch : महिंद्रा करने जा रहा है स्वतंत्रता दिवस पर अपनी शानदार थार की लॉन्चिंग मार्केट में पहले ही मचा रखा है खूब बवाल

कंपनी ने हाल में ही अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar के किफायती रियल व्हील ड्राइव (RWD) को पेश किया था, अब इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की तैयारी हो रही है। इसके बाद कंपनी के अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें इलेक्ट्रिक थार का एक शॉर्ट टीजर सामने आया है। टीज़र भी जारी किया है, जिसे ‘Thar.e’ नाम दिया गया है।

इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार

 

Thar ,e lonch

मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे अपने डेडिकेटेड बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिस पर और भी कई मॉडलों पेश करने की बात कही जा रही है। इस थार इलेक्ट्रिक मॉडल को कंपनी इस 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में पेश करने वाले है।

Thar,e lonch : महिंद्रा करने जा रहा है स्वतंत्रता दिवस पर अपनी शानदार थार की लॉन्चिंग मार्केट में पहले ही मचा रखा है खूब बवाल

Thar ,e lonch

कंपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक थार से ईवी सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। इतना ही नही ग्लोबल मॉडल के तौर पर भी पेश करने वाली है। आपको बता दे यह कम्पनी अपनी मजबूत व्हीकल बनाने के लिए ही जानी जाती है। महिंद्रा एक स्ट्रांग कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी में से एक है।

Thar Electric से

 

Thar ,e lonch

कंपनी ने टीजर क्लिप के जरिए अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक थार के बारे में बताया है लेकिन इसके अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि इस इलेक्ट्रिक थार के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी निकलकर सामने नही आई है। अब Thar Electric से जुड़ी अन्य जानकारियां इसको पेश किए जाने के बाद ही मिलने वाली है।

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग को फॉलो करें जानकारी अच्छी लगी हो तो फीडबैक जरूर दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *