SUNNY LEON : सनी लियोन ने महेश भट्ट को लेकर चौंकाने वाला किया बड़ा खुलासा, जिस्म 2 को लेकर एक्ट्रेस ने दिया बयान….

0
SUNNY LEON

sources by google

SUNNY LEON : सनी लियोन ने महेश भट्ट को लेकर चौंकाने वाला किया बड़ा खुलासा, जिस्म 2 को लेकर एक्ट्रेस ने दिया बयान… महेश भट्ट को लेकर सनी ने हाल ही में किया बढ़ा खुलासा, बोलीं- उन्होंने ‘जिस्म 2’ दी तो…सनी लियोनी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने लिए खास जगह बना ली है। इसमें कोई दोराय नहीं कि सनी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक जाने में उनके लिए बिग बॉस काफी अहम कड़ी साबित हुआ। अभिनेत्री बिग बॉस के सीजन पांच का हिस्सा रही थीं। इसके बाद वह महेश भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ में नजर आईं।हालांकि, सनी ने हाल ही में महेश भट्ट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

 

सनी ने हाल ही में महेश भट्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा किया है

सनी लियोनी का कहना है कि जब महेश भट्ट ने उन्हें बिग बॉस शो के दौरान ‘जिस्म 2’ का ऑफर दिया तो वह उन्हें जानती तक नहीं थीं। बता दें कि ‘जिस्म 2’ पूजा भट्ट की 2003 में आई हिट इरॉटिक थ्रिलर ‘जिस्म’ का सीक्वल थी। इसका निर्देशन पूजा भट्ट ने किया। इस फिल्म को महेश भट्ट ने लिखा। सनी फिल्म में रणदीप हुड्डा के अपोजिट नजर आईं।

SUNNY LEON

read more :kiyara: बॉलीवुड की क्वीन कियारा आडवाणी की के आप भी होंगे दीवाने आज ही जाने अंबानी फैमिली हो या कपूर के साथ क्या है कनेक्शन जाने कुछ खास बातें

‘जिस्म 2’ को लेकर सनी ने दिया बयान

बता दें कि महेश भट् ने ‘जिस्म 2’ का ऑफर सनी लियोनी को वर्ष 2011 में बिग बॉस के घर में दिया था। अब पूजा भट्ट भी इस शो का हिस्सा हैं। वह बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रही हैं, जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है। हाल ही में सनी लियोनी ने ‘जिस्म 2’ को लेकर पुरानी बातें साझा कीं।

SUNNY LEON

जाने किस वजह से बिग बॉस में नहीं मिली थी जगह

सनी लियोनी ने कहा कि वह कई वजहों से पहले बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ‘पहली वजह सुरक्षा थी और दूसरी वजह यह थी कि मुझे नहीं मालूम था कि लोग मुझे वहां देखकर कैसी प्रतिक्रिया देंगे। मैंने इसे फ्यूचर की तरह नहीं देखा था। मेरी शादी हुई थी तो मैं जिंदगी की नही शुरुआत करना चाह रही थी। इसलिए चली गई।’

read more :Pooja Bhatt revealed : पूजा भट्ट ने से जुड़ी बात रिवील की, 12th तक पास नहीं एक्ट्रेस ,बिग बॉस ओटीटी 2 में हुआ इस बात पर बड़ा खुलासा….

महेश भट्ट को लेकर सनी ने बताई बड़ी बात

सनी का कहना है, ‘शो के एक एपिसोड में जब महेश भट्ट बतौर गेस्ट आए तो उन्होंने ‘जिस्म 2’ का ऑफर दिया। मैंने सोचा भी नहीं था कि यह सब रियल है, क्योंकि मैं उन्हें जानती तक नहीं थी। घर में सभी लोग उनके बारे में बातें कर रहे थे कि वह आने वाले हैं। उन्हें लेकर उत्साह था। सबइंडस्ट्री में उनके रुतबे की बातें कर रहे थे। मैं उन्हें जानती नहीं थी, लेकिन लोगों की बातों से लग रहा था कि वह कोई शानदार इंसान हैं। बाद में मुझे उनकी शख्सियत का अहसास हुआ’

Royal Enfield bullet again : दबंगों के लिए एक बार फिर मार्केट में आई royal Enfield bullet देखें फीचर्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *