Sonam Kapoor : सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के स्पेशल बर्थडे पर, अनसीन तस्वीरों के साथ लिखी ऐसी बातें जाने…

sources by google
Sonam Kapoor : सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के स्पेशल बर्थडे पर, अनसीन तस्वीरों के साथ लिखी ऐसी बातें जाने…सोनम कपूर के पति का हाल की में जन्मदिन गया है. इसी के साथ ही आनंद आहुजा 40 साल के हो गए हैं.
सोनम ने अपने पति को खास अंदाज में विश किया है. सोनम ने पति आनंद संग अपनी खूबसूरत लम्हों वाली ढेरों तस्वीरें शेयर की हैं.
इनमें सोनम ने अपनी शादी की तस्वीरों से लेकर अपने बेबी के साथ वाली फोटोज भी शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में अपने पति की ढेरों तारीफें लिखी हैं.
सोनम ने लिखा- ‘डियर आनंद, साल पूरा हुआ अब बेबी भी हमारे साथ है. हम दुनिया में सबसे ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं. तुम्हारी दयालुता, तुम्हारा सेंसेटिव होना कमाल है. तुम बहुत प्यारे हो. हर किसी को इस बात का एहसास है कि तुम कितने प्यारे शख्स हो.
लेकिन कोई ये नहीं जानता कि तुम अपना बेस्ट वर्जन बनने के लिए कितनी मेहनत करते हो.तुम हर तरह से मेहनती हो-फिजिकली, मेंटली इमोशनली और स्पिरिचुअली.
आसमां में उड़ा सभी कुछ पाओ.ये जिंदगी बेहतर से भी बेहतर होने को है क्योंकि तुम डिजर्व करते हो.’