Sarso rate : अब जाकर आई सरसों के भाव में 250 रुपए की तेजी, पहुंचेगी 9000 रू पार

Sarso rate : अब जाकर आई सरसों के भाव में 250 रुपए की तेजी, पहुंचेगी 9000 रू पार नमस्कार किशन साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सरसों के ताजा भाव के बारे में बताया है यह आर्टिकल शुरू से अंत तक जरूर पड़े जिससे आपको काफी हद तक की जानकारी घर बैठे प्राप्त हो सकती है
सरसों का ताजा भाव में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. वैसे तो सरसों के भाव में 10-15 दिनों से लगातार कभी थोड़ी मंदी तो, कभी तेजी नजर आ रही थी. भावो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. त्यौहारिक सीजन एवं विवाहिक सीजन के नजदीक आने के कारण खाद्य तेलों की मांग बढ़ती जा रही है जिसके कारण बाजारों में सरसों के भाव में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है.
सरसों के भाव में कितनी तेजी हुई? कहां कितना भाव रहा? आदि सब जानने के लिए हमारी आर्टिकल पर बने रहे.
सरसों का ताजा भाव : भाव में तेजी का कारण
सरसों का ताजा भाव(fresh mustard price) में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. सरसों का न्यूनतम भाव पहले 3600 रूपये प्रति किवंटल से लेकर अधिकतम भाव 4950 रूपये प्रति किवंटल के करीब था. वर्तमान में यही भाव 4000 रूपये प्रति किवंटल से लेकर 5850 रूपये प्रति किवंटल के आसपास कारोबार हो रहा है.
सरसों की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. त्योहारों के सीजन के कारण खाद्य तेलों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही वैवाहिक सीजन नवरात्रा आदि के कारण खाद्य तेलों की मांग बढ़ने के कारण सरसों के भाव में लगातार तेजी नजर आ रही है. सरसों का ताजा भाव जानने के लिए पूरी पोस्ट पढे.
सरसों का ताजा भाव
सरसों का ताजा भाव:- रतलाम मंडी मध्य प्रदेश में 4980 रूपये प्रति किवंटल चल रहा है. वहीं बैतूल मंडी में 4825 रूपये प्रति किवंटल, मंदसौर मंडी में 4955 रूपये प्रति किवंटल, इंदौर मंडी में 5380 रूपये प्रति किवंटल, भोपाल मंडी में 4575 रूपये प्रति किवंटल, धार मंडी में 4854 रूपये प्रति किवंटल रहा.
नीमच मंडी में 5015 रूपये प्रति किवंटल, जयपुर मंडी में 4954 रूपये प्रति किवंटल, उदयपुर मंडी में 4944 रूपये प्रति किवंटल, अनुपसर मंडी में 4800 रूपये प्रति किवंटल, नोहर मंडी में 5400 रूपये प्रति किवंटल, देवास मंडी में 4765 रूपये प्रति किवंटल, बीकानेर मंडी में 5150 रूपये प्रति किवंटल रहा.
नागौर मंडी में 5200 रूपये प्रति किवंटल, सिवाणी मंडी में 5425 रूपये प्रति किवंटल, हिसार मंडी में 5321 रूपये प्रति किवंटल, बरवाला मंडी में 5300 रूपये प्रति किवंटल रहा. आज भावो में काफी सुधार देखने को मिला है.
Disclaimer:- आज के संपूर्ण आर्टिकल मैं हमने सरसों के ताजा भाव के बारे में बताया है यह जानकारी हमने तमाम सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी इसकी सही और सटीक जानकारी अपने निजी मंडी कमेटी से प्राप्त करें। जिससे आपके बिना किसी परेशानी से अपनी फसल का सही और सटीक भाव में सकता है।
Chanakya Neeti: अपने जीवन में इन तीन लोगों पर कभी ना करें भरोसा मिलता है जीवन हर कदम पर धोखा।