Sariya cement rate today: घर बनाने की कर लो जल्दी तैयारी सरिया के दाम गिरे जोर से धड़ाम। जानिए नया रेट।

Sariya cement rate today: घर बनाने की कर लो जल्दी तैयारी सरिया के दाम गिरे जोर से धड़ाम। जानिए नया रेट।घर के सपने को पूरा करना महंगा सौदा हो गया है. House Construction की गिनती आज सबसे महंगे कामों में की जाती है.सपनो का महल बनाने के लिए हो जाओ तैयार हो गया सरिया भयंकर सस्ता।
पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है.
Building Materials Price
लोग निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतों (Building Materials Price) के कम होने का इंतजार करते हैं, अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं, तो फिर घर बनवाने का सही मौका आ गया है.
कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में भारी गिरावट (Sariya Price Fall) देखने को मिल रही.फेस्टिव सीजन में आप कम खर्च में ये काम करा सकते हैं.
सरिया में घटे भाव
सीमेंट समेत अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया (Sariya) का जितना अहम रोल होता है, उतना ही इस पर भारी-भरकम खर्च भी आता है.
अब जबकि फेस्टिव सीजन में इसकी कीमतों में गिरावट आई है तो फिर ये टाइम इस जेब का बोझ कम करने के लिहाज से बिल्कुल सही है.
कई शहरों में सरिया की कीमतें (Sariya Price) तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. जुलाई 2023 के मुकाबले अक्टूबर में सरिया की कीमत दिल्ली से कानपुर तक और गोवा से चेन्नई तक औंधे मुंह गिरी है.
इतना बदलाव आया सरिया की कीमत में
24 अक्टूबर तक सरिया की कीमतों में आए बदलाव पर गौर करें तो कानपुर में इसका भाव 6000 रुपये प्रति टन तक कम हुआ है, तो वहीं दिल्ली और गाजियाबाद जैसे शहरों में इसके भाव में 2,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
सरिया में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं और इस आस में घर बनवाने का प्लान आगे के लिए टाल रहे हैं, तो हो सकता है ये देरी आपकी जेब का खर्च बढ़ाने वाली साबित हो.
देश भर में सरिया की कीमतों में रोजाना के हिसाब से बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में हो सकता है कि जिस रेट पर आज ये मिल रहा है, कल एकदम से उसके रेट बढ़ जाएं.
प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)
शहर (राज्य) 06 जुलाई 2023 25 अक्टूबर 2023
कानपुर 53,000 रुपये/टन 47,000 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 50,500 रुपये/टन 47,000 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 48,900 रुपये/टन 48,200 रुपये/टन
गोवा 51,400 रुपये/टन 51,400 रुपये/टन
दिल्ली 51,000 रुपये/टन 47,600 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 51,200 रुपये/टन 50,700 रुपये/टन
चेन्नई 50,500 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 47,700 रुपये/टन 45,700 रुपये/टन
Cement Price Per Bag
अक्टूबर से सीमेंट की कीमतों में 15 रुपए का इजाफा होने वाला है। दाम बढ़ने के बाद 360 रुपए प्रति बैग मिलने वाला सीमेंट अब रिटेल में 400 रुपये बोरी तक पहुंच जाएगी। इसका असर निर्माण कार्यों पर पड़ना निश्चित है। दरअसल, बारिश की समाप्ति के दौरान ही सीमेंट कंपनियां कीमत बढ़ाती हैं, क्योंकि इसके बाद निर्माण कार्यों में तेजी आती है।
देश की कुल जरूरत का 20 प्रतिशत उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है। आपको बता दें कि सीमेंट के उत्पादन के मामले में छत्तीसगढ़ देश के प्रमुख राज्यों में शामिल है। देश की कुल जरूरत का लगभग 20 प्रतिशत सीमेंट का उत्पादन यहां होता है। यहां सीमेंट कंपनियों के 14 प्लांट संचालित हैं, जिनकी वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 260 लाख टन है। आंध्र प्रदेश देशभर में सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक राज्य है। राजस्थान दूसरा, कर्नाटक तीसरा, मध्य प्रदेश चौथा सबसे ज्यादा सीमेंट उत्पादक राज्य है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में लेटेस्ट रेट
यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है. सीमेंट में भी बडोतरी हो गई है
Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Weather update news:मौसम विभाग ने दी भयंकर चेतावनी होगी 48 घंटे घमासान बारिश,किया रेड अलर्ट जारी।