Sariya cement rate: सरिया सीमेंट में आई जोरदार गिरावट।घर बनाने वालों देर न करो।कही मौका निकल न जाए।

0

Sariya cement rate: सरिया सीमेंट में आई जोरदार गिरावट।घर बनाने वालों देर न करो।कही मौका निकल न जाए।   हाउस कंस्ट्रक्शन में सरिया (Sariya) का अहम रोल होता है और इस पर भारी भरकम खर्च भी होता है. लेकिन बीते कुछ समय से इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. महज एक हफ्ते में ही कानपुर से दिल्ली तक और मुंबई से गोवा तक इसके दाम गिरे (Sariya Price Fall) हैं. कीमतों में आई इस गिरावट के लिए मानसून को भी कारण माना जा सकता है. लेकिन कुल मिलाकर बारिश का ये महीना घर बनवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत लेकर जरूर आया है.

Read more👉Smart Ring: इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया में आ गई एक शानदार रिंग जो कम नहीं है कि स्मार्ट वॉच से सारे काम करेगी आपकी रातों की नींद दो दिलों की धड़कन गिन गिन लेगी

Kamdhenu TMT Saria in MMPrice Per KG
Kamdhenu TMT Bar 8mm PriceRs. 78
Kamdhenu TMT Bar 10mm PriceRs. 77
Kamdhenu TMT Bar 12mm PriceRs. 75
Kamdhenu TMT Bar 16mm PriceRs. 76
Kamdhenu TMT Bar 20mm PriceRs. 76
Kamdhenu TMT Bar 25mm Price

इस समय मकान निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले अहम Building Materials की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है, यानी अभी घर बनवाने से इस पर आने वाले खर्चे को बोझ कम होगा, आमतौर पर लोग Building Materials जैसे- ईंट, सीमेंट और सरिया की कीमतें (Sariya Price) कम होने का इंतजार करते हैं,तो ऐसे लोगों के लिए ये सुनहरा मौका है, क्युकी सरिया और सीमेंट के कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिला है, देखिये वर्तमान समय में क्या है सरिया और सीमेंट का रेट-

बीते साल आसमान पर पहुंची थी कीमत-

Sariya cement rate
Sources by YouTube

Sariya cement rate: सरिया सीमेंट में आई जोरदार गिरावट।घर बनाने वालों देर न करो।कही मौका निकल न जाए।

घर तैयार कराने में वैसे तो सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया का जितना अहम रोल होता है, उतना ही इस पर खर्चा भी आता है. इसके महंगे होने से House Construction पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है. बीते साल 2022 में इसकी कीमतों में आग लगी थी और ये आसमान पर पहुंच गई थीं. फिलहाल, जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले बेहद कम है.

Read more👉Okhi-90 2023 हुई लॉन्च इंडिया में इस ई स्कूटर ने मचाया तहलका सिंगल चार्ज में मार्केट में मारी एंट्री।

इस भाव पर बिक रहा है सीमेंट-

Sariya cement rate
Sources by YouTube

Sariya cement rate: सरिया सीमेंट में आई जोरदार गिरावट।घर बनाने वालों देर न करो।कही मौका निकल न जाए।

सरिया की तरह ही घर बनवाने में सीमेंट का भी रोल अहम होता है. इसकी मदद से मजबूत घर की नींव पड़ती है. जहां एक ओऱ देश के अलग-अलग शहरों में सरिया की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. तो वहीं सीमेंट के दाम भी स्थिर नजर आ रहे हैं. बीते साल की अंतिम तिमाही में Cement की कीमतों में बेतहाशा तेजी देखी गई थी. अगस्त से नवंबर 2022 तक सीमेंट की कीमतों (Cement Price) में तगड़ा उछाल आया था.

हालांकि, इस साल की शुरुआत से ही इसका भाव लगभग स्थिर बना हुआ है. यानी अभी भी House Construction के लिए सीमेंट बाजिव दाम पर मिल जाएगा

Description:- सरिया सीमेंट में आए दिन रोज बदलाव होते रहते हैं आज हमने जो यह जानकारी इस पोस्ट में दी गई है हमारे द्वारा यह पोस्ट सोशल मीडिया और न्यूज पेपर  से ली गई है इस पोस्ट में अगर कोई त्रुटि होती है तो उसमें हमारी वेबसाइट  Rajasthan breaking.in की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Tamatar ki kheti :किसान इस तरह करें टमाटर की खेती होगी करोड़ों की कमाई जल्द बदलेगा किस्मत

Okhi-90 2023 हुई लॉन्च इंडिया में इस ई स्कूटर ने मचाया तहलका सिंगल चार्ज में मार्केट में मारी एंट्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *