Sariya cement rate: सरिया सीमेंट के दाम में आई बडोतरी। घर बनाने वालों के आंखों में आए आसू।

0

Sariya cement rate: सरिया सीमेंट के दाम में आई बडोतरी। घर बनाने वालों के आंखों में आए आसू।  निर्माण सामग्री के दामों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल आया है। सीमेंट में 20-25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी है। ईंट भी लगातार लाल हो रही है। प्रति हजार दाम 6500 रुपये से बढ़कर सात हजार रुपये तक पहुंच गए। हवाला कोयले के दाम बढ़ने का दिया जा रहा है। जबकि फिलहाल भट्ठा संचालकों के पास कोयले का पिछला स्टाक ही है। नए रेट में खरीदे गए कोयले ने तो अभी अपना रंग दिखाया ही नहीं। ऐसे में ईंटों की कीमतों में और भी बढ़ोतरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सरिये के रेट भी बढ़े हैं। जबकि रेत व बजरी के दामों में ज्यादा अंतर न होना बताया जा रहा है।

Read more 👉Shakti Kapoor wife : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर की पत्नी है स्वर्ग की अप्सरा ओ जैसी खूबसूरत, सुंदरता और सादगी में इनके आगे ऐश्वर्या भी फेल….

सीमेंट के ये रेट

Sariya cement rate
Sources by youtube

Sariya cement rate: सरिया सीमेंट के दाम में आई बडोतरी। घर बनाने वालों के आंखों में आए आसू।

350 रुपये प्रति बैग मिलने वाला 370 रुपये तक

370 रुपये प्रति बैग मिलने वाला 395 रुपये तक

380 रुपये प्रति बैग मिलने वाला 410 रुपये तक हो गया है।

चार सूत का सरिया एक माह में 57 00 रुपये बढ़कर 6300 रुपये

शटरिंग कारोबारी भी सकते में

निर्माण सामग्री में बढ़ोतरी जहां विक्रेताओं व खरीदारों को प्रभावित कर रही है, वहीं इसका असर शटरिंग कारोबारियों पर भी देखा जा रहा है। कारोबार से जुड़े संजु ने बताया कि एक माह से काम काफी मंदा है। इसका कारण सीमेंट, सरिया व ईंटों के दाम बढ़ना है। ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है जिन्होंने बढ़ती कीमतों को देखते हुए निर्माण कार्य रोक दिया गया। दामों में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं। जिन लोगों ने होम लोन लिया है, उन्होंने काम अवश्य जारी रखा हुआ है। कीमतें कम होने के बाद ही शटरिंग का काम सुचारू हो पाएगा।

Read more 👉Petrol diesel rate today:आज पेट्रोल डीजल के दाम की नई लिस्ट हुई जारी।चेक करे क्या है आज का रेट।

आमजन अधिक प्रभावित

Sariya cement rate
Sources by youtube

Sariya cement rate: सरिया सीमेंट के दाम में आई बडोतरी। घर बनाने वालों के आंखों में आए आसू।

आमजन को आशियाना बनाना मुश्किल हो गया है। रादौर के अमरीक सिंह व सुरेंद्र कुमार का कहना है कि खनन खुलने के बाद रेत-बजरी की कीमतों पर इतना असर नहीं है। लेकिन सरिया व सीमेंट के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। गरीब व मध्यम वर्ग के लिए मकान बनाना सपना बनता जा रहा है। सरकार इनकी कीमतें नियंत्रित करे। ताकि कुछ राहत मिले। उन्होंने बताया कि सीमेंट का रेट बढ़ने से उन्होंने प्लस्तर करवाने का काम रुकवा दिया है। बाद में ही करवाया जाएगा।

Discription:-सरिया सीमेंट में आए दिन रोज बदलाव होते रहते हैं आज हमने जो यह जानकारी इस पोस्ट में दी गई है हमारे द्वारा यह पोस्ट सोशल मीडिया और न्यूज पेपर  से ली गई है इस पोस्ट में अगर कोई त्रुटि होती है तो उसमें हमारी वेबसाइट  Rajasthan breaking.in की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Subsidy Yojana 2023 : मध्य प्रदेश सरकार ने निकाली किसानों के लिए नई स्कीम, किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर मिलेगी 50% की सब्सिडी, जल्द करें आवेदन ।

Neha kankar : नेहा हुई काफी हद तक ट्रोल , अपने लुक्स की वजह से , यूजेस बोले शकीरा बनने की जगह फकीरा लग रही हो , दीदी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *