Roshni Chopra latest news : 14 साल में इतनी बदल गई कसम से सीरियल की पिया रोशनी चोपड़ा, ग्लैमर्स सिजलिंग लुक देख ,बोलोगे क्या यह वही..…

sources by google
Roshni Chopra latest news : 14 साल में इतनी बदल गई कसम से सीरियल की पिया रोशनी चोपड़ा, ग्लैमर्स सिजलिंग लुक देख ,बोलोगे क्या यह वही..…. साल 2009 में आए इस सीरियल में पिया बनकर घर-घर मशहूर होने वाली रोशनी का अब पूरी तरह ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है. रोशनी अब पहले से अधिक ग्लैमरस और सिजलिंग नजर आती हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप भी इस बात को मान जाएंगे.
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘कसम से’ ने लोगों के दिलों
में अपनी खास पहचान बना ली थी. सीरियल में तीन बहनों की कहानी को दिखा गया था. प्राची देसाई इस सीरियल में लीड रोल में थी, प्राची यानी बानी की बहन ‘पिया’ का किरदार भी बेहद पॉपुलर हुआ, जिसे रोशनी चोपड़ा ने निभाया. 2009 में आए इस सीरियल में पिया बनकर घर-घर मशहूर होने वाली रोशनी का अब पूरी तरह ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है.
रोशनी अब पहले से अधिक ग्लैमरस और सिजलिंग
नजर आती हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप भी इस बात को मान जाएंगे. 2 नवंबर 1980 को नई दिल्ली में जन्मी रोशनी ने टीवी सीरियल में एक्टिंग करने के साथ ही एंकरिंग भी की और लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडी शोज का भी हिस्सा बनी.
रोशनी ने एक्टिंग के साथ ही साथ मॉडलिंग में हाथ आजमाया.

रोशनी ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में एक्ट करती और ‘कॉमेडी सर्कस तीन का तड़का’ में होस्ट करती भी दिखीं. इसके अलावा भी कई रियालिटी शो को वह होस्ट कर चुकी हैं.
Ration card update: राशन कार्ड पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान।अब इन लोगो को मिलेगा मुफ्त राशन।