Maruti का अस्तित्व मिटाने आ गई मार्केट में Renault Kiger। सबके दिलों की बन गई दिल रूबा। फीचर्स भी ला जवाब हे।

Maruti का अस्तित्व मिटाने आ गई मार्केट में Renault Kiger। सबके दिलों की बन गई दिल रूबा। फीचर्स भी ला जवाब हे।देश में सस्ती एसयूवी की डिमांड बढ़ती देखते हुए बाकी कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं. कार निर्माता Renault India ने अपने Kiger सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट किया है. इस कार में आपको कम कीमत में दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी आपको देखने मिलते है।
Renault Kiger का पॉवरफुल इंजन

Maruti का अस्तित्व मिटाने आ गई मार्केट में Renault Kiger। सबके दिलों की बन गई दिल रूबा। फीचर्स भी ला जवाब हे।
Renault Kiger को दमदार पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। Renault Kiger दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. एक 1.0L टर्बो पेट्रोल और एक 1.0L एनर्जी पेट्रोल इंजन है. ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड एएमटी और एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी यूनिट शामिल हैं. यह एसयूवी 20.62 kmpl की फ्यूल इकॉनमी का दावा करती है.
Renault Kiger के शानदार फाडू फीचर्स
Renault Kiger में आपको काफी शानदार फीचर्स आपको देखने मिलते है। इस कार में वायरलेस स्मार्टफोन मिररिंग, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललाइट्स के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी सेफ्टी फीचर्स को दिया है. एजिससे यह कार मार्केट की पॉपुलर कार बन गई है।
Renault Kiger की कीमत

Maruti का अस्तित्व मिटाने आ गई मार्केट में Renault Kiger। सबके दिलों की बन गई दिल रूबा। फीचर्स भी ला जवाब हे।
इस कार की कीमत की बात करे तो इस वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने इस वेरिएंट को Fetur Loded बनाया है. इस कार का मुकाबला Tata Punch, Hyundai Venue, Toyota Glenza और KIA Sonet जैसी गाड़ियों से होने वाला है।
आज हमने इस पोस्ट में आपको Renault Kiger के बारे में बताया है हमारे द्वारा दी गई पोस्ट में जानकारी सोशल मीडिया व न्यूज़ पेपर से ली गई है इसमें अगर किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो उसमें हमारी वेबसाइट Rajasthanbreaking.in की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।