Rekha Vinod Mehra marriage : बॉलीवुड एवरग्रीन रेखा ने इस एक्टर से की थी शादी 2 महीनों के लिए, रेखा ने खुद बया की सच्चाई…..

0
Rekha Vinod Mehra marriage

Rekha Vinod Mehra marriage : बॉलीवुड एवरग्रीन रेखा ने इस एक्टर से की थी शादी 2 महीनों के लिए, रेखा ने खुद बया की सच्चाई…..: में ऐसी खबरें थीं कि रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा से शादी कर ली थी जिनके साथ उन्होंने घर और औरत औरत औरत जैसी फिल्मों में काम किया था.

 

एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा बॉलीवुड की

सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. अपनी फिल्मों से ज्यादा उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ उनके अफेयर्स भी खूब चर्चा में रहे. 1973 में ऐसी खबरें थीं कि रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा से शादी कर ली थी जिनके साथ उन्होंने घर और औरत औरत औरत जैसी फिल्मों में काम किया था. 2004 में रेखा जब सिमी ग्रेवाल (के चैट शो रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल में पहुंचीं थीं तो सिमी ने उनसे इस शादी के बारे में सवाल किए थे. सिमी ने पूछा था, 1973 में आपने विनोद मेहरा ) से शादी की.

Rekha Vinod Mehra marriage

read more :Janvi Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हद से ज्यादा पहने रिवीलिंग कपड़े, जिसे देख फैंस को नजरें हटाना मुश्किल….

रेखा बोलीं-एक्सक्यूज मी, एक्सक्यूज मी? सिमी बोलीं-आपने उनसे शादी की थी? दो महीने के लिए? रेखा बोलीं-नहीं, आपके हिसाब से तो मैंने फारुख अब्दुल्ला से शादी की थी? नहीं, कोई कुछ भी बोल सकता है…आप मुझसे पूछ रही हैं लेकिन मैं इसका जवाब नहीं देना चाहती. ये जरूरी नहीं. विनोद मेहरा हमेशा मेरे शुभचिंतक रहे हैं और वो हमेशा मेरे बहुत-बहुत करीब थे.

Rekha Vinod Mehra marriage

पति ने कर ली आत्महत्या

रेखा की शादी भी सुर्ख़ियों में रही. दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल  से उन्होंने सीक्रेट शादी कर ली थी लेकिन शादी को एक साल भी नहीं बीते और मुकेश ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. पति की मौत के बाद रेखा लंबे समय तक सदमे में रहीं और अकेलेपन ने भी उन्हें घेर लिया. हालांकि, पति के निधन के बावजूद रेखा ने कभी अपनी मांग में सिंदूर भरना नहीं छोड़ा.

read more :OMG 2 new song : अक्षय ने माथे पर भस्म लगा कर जटाएं खोल किया शिव तांडव ,वीडियो देख बोले फैंस हर हर महादेव…

अमिताभ बच्चन से रहा अफेयर

बता दें कि रेखा का सबसे चर्चित अफेयर अमिताभ बच्चन (के साथ बताया जाता है. बिग बी ने कभी रेखा के साथ अपने एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर पर कुछ नहीं कहा लेकिन रेखा हमेशा उनके लिए खुलकर अपना प्यार जगजाहिर करती रही हैं. फिल्म सिलसिला के बाद दोनों के प्यार का सिलसिला भी टूट गया और इन्होंने ऑन स्क्रीन भी इसके बाद फिर कभी काम नहीं किया.

Sukanya samriddhi Yojana: इस योजना में कई किए गए बदलाव वित्त मंत्री ने जारी किए निर्देश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *