RBI UPDATE: आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला 1000 के नोटो को लेकर आया बड़ा अपडेट।

RBI UPDATE: आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला 1000 के नोटो को लेकर आया बड़ा अपडेट। आरबीआई गवर्नर ने अपना ब्यान दिया है,8 नवंबर, 2016 का दिन तो याद ही होगा। रात 8 बजे 500 और 1000 रुपये की नोट बंद करने का ऐलान होते ही देशभर में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए थे। करीब 7 साल बाद रिजर्व बैंक ने एक बार फिर वैसा ही ऐलान किया
अब सुनने में आ रहा कि 1000 रुपये की नोट दोबारा वापस आ रही है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बात छिड़ी तो रिजर्व बैंक ने खुद सामने आकर सबकुछ बता दिया है।
डेडलाइन तक 87 फीसदी करेंसी वापस बैंकों में जा चुकी है अब इनकी वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है। इसका मतलब है कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, उसका लेनदेन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
1000 के नोटों की एंट्री कब
सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर तमाम यूजर्स ने अनुमान जताया है। कई ने तो दावे तक कर डाले कि 2000 की नोट बंद होने के बाद जल्द ही 1000 रुपये की करेंसी सिस्टम में आने वाली है।
रिजर्व बैंक ने दो टूक जवाब दिया है कि 1000 रुपये की नोट को दोबारा लाने का कोई प्लान नहीं है। न ही इसे लेकर भविष्य में कोई योजना है।
आरबीआई का बड़ा फैसला
रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि अर्थव्यवस्था में नकदी की जितनी जरूरत है, 500 रुपये के पर्याप्त नोट सर्कुलेशन में चल रहे हैं। डिजिटल लेनदेन भी तेजी से बढ़ रहा है
रिजर्व बैंक ने लोगों से भी आग्रह किया है कि किसी भी तरह के अफवाह में न आएं और करेंसी को लेकर जागरुक रहें।
2000 का नोट हुआ बंद
जो 30 सितंबर के बाद से इनवैलिड हो गए हैं। हालांकि, 30 सितंबर की डेडलाइन बीतने के बाद भी 2000 की नोट को बदलने का विकल्प कायम है।
यदि कोई चाहे रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस में जाकर नोट बदलवा सकते हैं। देशभर में आरबीआई के 19 रीजनल ऑफिस हैं।
Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।