PIPLIYA MANDI : पिपलिया मंडी में लहसुन तोड़ा रिकॉर्ड या क्वालिटी ₹18500 हुई पार

0

PIPLIYA MANDI : पिपलिया मंडी में लहसुन तोड़ा रिकॉर्ड या क्वालिटी ₹18500 हुई पार किसान मित्र लंबे समय से पिपलिया मंडी में लहसुन के भाव में उतार-चढ़ाव देखते हैं पर अब लहसुन के भाव ने लिया नया मोड़ जहां पर देखा जा सकता है कि लहसुन की स्टार्टिंग बोली 8000 से होती है परंतु पहले लहसुन का भाव काफी ज्यादा गिर चुका था और अब लहसुन का भाव बढ़ता जा रहा है आईए जानते हैं

आपको बता दे कि किसान मित्र राधेश्याम पाटीदार नलखेड़ा से अपने लहसुन को लेकर आए थे जो 1 किलोग्राम के पैकेट थे आपको बता दें कि उनकी लहसुन ₹18000 प्रति क्विंटल तक विकी भाव जानने के बाद किसान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे आज बहुत प्रसन्नता हो रही है । नलखेड़ा के राधेश्याम जी कुछ अलग तरीके से मंडी व्यापारियों के सामने अपने लहसुन की नीलामी करवाई है जिससे व्यापारी और किसान गण दोनों का फायदा हुआ है। तीन देशों के एक्सपोर्ट खुलने पर लहसुन के भाव ने छुए आसमान।

किसान योजना पर आपका स्वागत है आज इस पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश की PIPLIYA MANDI MANDI के मंडी भाव की जानकारी देंगे जिसमें मक्का, गेहूं, सोयाबीन, चना, उड़ा, धनिया, लहसुन, मैथी, कपास आदि सभी फसलों के भाव कि कम और ज्यादा होने की जानकारी हम प्रदान करेंगे “कृषि उपज मंडी पिपलिया”

आज के पिपलिया मंडी भाव PIPLIYA MANDI MANDI BHAV

फसलन्यूनतम भावअधिकतम भाव
रायड़ा43506512
उडद29005880
सोयाबीन33007910
गैहु19102510
चना29004390
मसुर32105780
सरसो33105640
एकल कली लहसुन44008750
फूलगोला800030,000
लड्डू माल500015000
छरी माल20006000

आज किस पोस्ट में हमने आपको पिपलिया मंडी में लहसुन के भाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है और यह जानकारी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा न्यूज़पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार जिम्मेदार नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *