Petrol diesel rate today: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से आम जनता को लगा तगड़ा झटका। जानिए अपने शहर का ताजा रेट।

0

Petrol diesel rate today: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से आम जनता को लगा तगड़ा झटका। जानिए अपने शहर का ताजा रेट।चेन्नई में आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 102।77 रुपये और डीजल 94।37 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं नई दिल्ली में पेट्रोल 96।72 रुपये और डीजल 89।62 रुपये लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106।31 रुपये और डीजल 94।27 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की आज की कीमत 106।03 रुपये और डीजल 92।76 रुपये लीटर मिल रहा है।

 पेट्रोल-डीजल की कीमत बदले

आगरा– पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 96।48 रुपये, डीजल 27 पैसे महंगा होकर 89।64 रुपये लीटर मिल रहा है।
अहमदाबाद– पेट्रोल 3 पैसे महंगा होकर 96।40 रुपये, डीजल 3 पैसे महंगा होकर 92।14 रुपये लीटर मिल रहा है।
अजमेर– पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 108।51 रुपये, डीजल 33 पैसे महंगा होकर 93।74 रुपये लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम– पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 97।10 रुपये, डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89।96 रुपये लीटर मिल रहा है।
पटना– पेट्रोल 50 पैसे सस्ता होकर 107।24 रुपये, डीजल 47 पैसे महंगा होकर 94।04 रुपये लीटर मिल रहा है।
पुणे– पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 106।59 रुपये, डीजल 12 पैसे महंगा होकर 93।09 रुपये लीटर मिल रहा है।

Read more👉Gold silver today price:आज सोने में हुआ सुहागा,आज सोने चांदी के भाव में आई भयंकर गिरावट। जानिए 10 ग्राम सोने का रेट।

अब पेट्रोल डीजल का रेट जाने

वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो इसमें बढ़त का सिलसिला जारी है। इजराइल-हमास युद्ध के बाद से ही कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को भी यह ट्रेंड जारी रहा और ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 0।58 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 83।69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0।66 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 88।51 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।

ऐसे चेक करे पेट्रोल डीजल का रेट

HPCL के ग्राहक HPPRICE दाम पता करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें। बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक कीमत पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें। वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसके कुछ मिनटों में ही आपको नए रेट की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।

Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

श्री सांवरा सेठ के भंडार से निकले 8.77 करोड़ रुपए तीन चरणों में काउंटिंग जारी

RBI UPDATE: आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला 1000 के नोटो को लेकर आया बड़ा अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *