Petrol diesel rate:ओ तेरी इतना मेहगा। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने जनता को दल दिया मुसीबत में।आम जनता पर टूटा दुखो का पहाड़।

Petrol diesel rate:ओ तेरी इतना मेहगा। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने जनता को दल दिया मुसीबत में।आम जनता पर टूटा दुखो का पहाड़। तेल कंपनियों ने आज यानि 8 अगस्त को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के कई राज्यों में आज ईंधन के भाव में बदलाव हुआ है। ग्लोबल मार्केट में आज क्रूड ऑयल के कीमतों में वृद्धि आई है। ब्रेंट क्रूड 0.19 फीसदी वृद्धि के साथ 85.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटआई क्रूड की कीमत 82.15 डॉलर प्रति बैरल है।
इन राज्यों में हुआ बदलाव

Petrol diesel rate:ओ तेरी इतना मेहगा। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने जनता को दल दिया मुसीबत में।आम जनता पर टूटा दुखो का पहाड़।
पश्चिम बंगाल में 0.44 रुपये, उत्तर प्रदेश में 0.33 रुपये, तेलंगाना में 0.23 रुपये, तमिलनाडु में 0.25 रुपये, केरल में 0.34 रुपये और छत्तीसगढ़ में 0.47 रुपये की वृद्धि पेट्रोल में हुई है। इन राज्यों में डीजल भी महंगा हुआ है। वहीं आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में फ्यूल के रेट में गिरावट देखी जा रही है।
इन जिलों में बढ़े पेट्रोल के दाम
एमपी के ज्यादातर शहरों में आज ईंधन के भाव में वृद्धि देखी गई है। राजगढ़ में पेट्रोल के कीमत में 0.81 रुपये और डीजल में 0.73 रुपये की वृद्धि हुई है। कटनी में पेट्रोल में 0.74 रुपये और डीजल में 0.68 रुपये का इजाफा हुआ है। होशंगाबाद में पेट्रोल के रेट में 0.74 रुपये और डीजल में 0.68 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। उज्जैन में पेट्रोल में 0.17 रुपये डीजल में 0.15 रुपये का उछाल आया है। धार में पेट्रोल 1.02 रुपये और डीजल 0.95 रुपये महंगा हुआ है।
सीधी में 0.43 रुपये, उममारिया में 0.42 रुपये, शाजापुर में 0.25 रुपये, रायसेन में 0.21 रुपये, पन्ना में 0.46 रुपये, नरसिंहपुर में 0.17 रुपये, दमोह में 0.40 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.65 रुपये और छतरपुर में 0.34, बैतूल में 0.39 रुपये, अनूपपुर में 0.18 रुपये और आगर मालवा में 0.37 रुपये की वृद्धि पेट्रोल में हुई है। इन जिलों में डीजल के दाम भी बढ़े हैं।
इन जिलों में 111 रुपये से ज्यादा है पेट्रोल की कीमत
रीवा में आज 1.04 रुपये की गिरावट के बावजूद पेट्रोल 111 रुपये के पार है। इसके अलावा अनूपपुर, शहडोल और श्योपुर में भी पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से ज्यादा है। खरगोन, मंदसौर, जबलपुर, हरदा, ग्वालियर, गुना, बुरहानपुर, भिंड, बालाघाट, रतलाम, सीहोर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और विदिशा में पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं ।
Read more 👉Honda Sp 160:आ गई मार्केट में पल्सर का मिटाने नामोनिशान होंडा की धांसू फीचर्स के साथ लेगी एंट्री
आज का रेट

Petrol diesel rate:ओ तेरी इतना मेहगा। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने जनता को दल दिया मुसीबत में।आम जनता पर टूटा दुखो का पहाड़।
राजधानी भोपाल में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है। इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये और डीजल 93.94 रुपये में बिक रहा है । ग्वालियर में पेट्रोल का भाव 108.58 रुपये और डीजल का 93.84 रुपये है। उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।
Discription:-पेट्रोल डीजल में आए दिन रोज बदलाव होते रहते हैं आज हमने जो यह जानकारी इस पोस्ट में दी गई है हमारे द्वारा यह पोस्ट सोशल मीडिया और न्यूज पेपर से ली गई है इस पोस्ट में अगर कोई त्रुटि होती है तो उसमें हमारी वेबसाइट Rajasthan breaking.in की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।