Petrol diesel price: पेट्रोल डीजल के रेट ने नवंबर में तोड़ दिया रिकॉर्ड, आया जोरदार उछाल। जानिए आपके शहर का रेट।

0
Lpg and petrol rate

Sources by YouTube

Petrol diesel price: पेट्रोल डीजल के रेट ने नवंबर में तोड़ दिया रिकॉर्ड, आया जोरदार उछाल। जानिए आपके शहर का रेटराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं,

पेट्रोल डीजल के भाव में लोगों को राहत दी गई है. आइए जानते हैं ईंधन के दाम

लखनऊ
पेट्रोल 96.36 रुपये
डीजल 89.66 रुपए

कानपुर
पेट्रोल 96.27 रुपये
डीजल 89.77 रुपये

वाराणसी
पेट्रोल 96.89 रुपये
डीजल 90.08 रुपये

प्रयागराज
पेट्रोल 96.66 रुपये
डीजल 89.86 रुपये

मथुरा
पेट्रोल 96.28 रुपये
डीजल 89.44 रुपये

आगरा
पेट्रोल 96.10 रुपये
डीजल 89.67 रुपये

मेरठ
पेट्रोल 96.31 रुपये
डीजल 89.42 रुपये

गोरखपुर
पेट्रोल 96.88 रुपये
डीजल 90.09 रुपये

नोएडा
पेट्रोल 96.59 रुपए
डीजल 90.14 रुपए

गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.62 रुपए

आगरा
पेट्रोल 97.45 रुपये
डीजल 90.46 रुपये

रायबरेली
पेट्रोल 97.21 रुपये
डीजल 89.88 रुपये

अलीगढ़
पेट्रोल 96.70 रुपए
डीजल 89.85 रुपए

रामपुर
पेट्रोल 97.18 रुपए
डीजल 90.26 रुपए

मुजफ्फरनगर
पेट्रोल 96.63 रुपए
डीजल 90.13 रुपए

एक मिसकॉल से जाने पेट्रोल डीजल के दाम

अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.

पेट्रोल डीजल के रेट रोज सुबह सुबह होते हैं जारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

Read more Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला ,अब पत्नी को भी तलाक होने के बाद भी पति के हिस्से की जायदाद मिल सकती हैं

Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *