Petrol diesel के भरवाने से पहले ही जान आज का रेट। पेट्रोल डीजल के रेट में हुआ आज जोरदार बदलाव।

0

Petrol diesel के भरवाने से पहले ही जान आज का रेट। पेट्रोल डीजल के रेट में हुआ आज जोरदार बदलाव।आज देश के कई राज्यों में ईंधन के भाव बदलाव देखा गया है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में इजाफा हुआ है। वहीं मणिपुर, महाराष्ट्र, केरल, हिमाचल प्रदेश, गोवा, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में राहत मिली है।

कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट हुई है। ब्रेंट क्रूड 0.92% कटौती के साथ 80.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटी क्रूड 0.96% कमी के साथ 76.43 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच चुका है।

एमपी के इन शहरों में आया उछाल

प्रदेश में पेट्रोल 108 रुपये से लेलर 112 रुपये के बीच में बिक रहा है। वहीं डीजल 97 रुपये प्रति लीटर के नीचे ही है। विदिशा में पेट्रोल पर 41 पैसे और डीजल पर 38 पैसे की वृद्धि हुई है। अशोकनगर में पेट्रोल पर 52 पैसे और डीजल पर 47 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।

मंडला में पेट्रोल पर 1.07 रुपये और डीजल पर 98 पैसे की वृद्धि देखी गई है। सागर में पेट्रोल ओर 75 पैसे और डीजल पर 68 पैसे का इजाफा हुआ है। बालाघाट में पेट्रोल पर 36 पैसे और डीजल पर 33 पैसे बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा टीकमगढ़, सिंगरौली, शिवपुरी, सिवनी, सीहोर, मुरैना, खरगोन, झाबुआ, देवास, छिंदवाड़ा, बड़वानी और अशोकनगर में भी आज इजाफा हुआ है। रीवा में 19 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल 111.24 रुपये और डीजल 18 पैसे बढ़ोत्तरी के साथ 96.30 रुपये में कारोबार कर रहा है।

Raed more👉Gungun gupta MMS के बाद आग की तरह वायरल हुआ ये वीडियो live video

इन जिलों में घट गए दाम

उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे गिरावट के साथ 109.09 रुपये और डीजल 17 पैसे की कमी के साथ 94.32 रुपये में बिक रहा है।

अलीराजपुर में पेट्रोल पर 43 पैसे और डीजल पर 39 पैसे की कटौती हुई है। भोपाल में 36 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल का भाव 108.29 रुपये तक पहुँच चुका है। यहाँ डीजल 32 पैसे की गिरावट के साथ 93.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। बेतूल, आगर मालवा, छतरपुर, गुना, होशंगाबाद, कटनी, खंडवा, रतलाम, सतना, श्योपुर और उमरिया में आज राहत मिली है।

Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Sariya rate today:आज सरिया सीमेंट पर त्यौहार के सीजन में हो गई भारी भयंकर गिरावट। जानिए आज का रेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *