Onion price:अब टमाटर के बाद प्याज ने दिखाई चमक।तेजी की ओर लगातार बढ़ रहे है प्याज के दाम। जानिए कहा तक जायेंगे दाम।

Onion price:अब टमाटर के बाद प्याज ने दिखाई चमक।तेजी की ओर लगातार बढ़ रहे है प्याज के दाम। जानिए कहा तक जायेंगे दाम।जनता को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा अभी कई दिनों से टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे अब टमाटर के भाव में राहत मिली नहीं की प्याज के दामों ने बढ़ाई चिंता जनता को रुला रहा प्याज।
यूनियन कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेट्री रोहित सिंह ने NAFED और NCCF के सीनियर अधिकारियों के द्वारा एक मीटिंग की गई थी और उस मीटिंग के दौरान प्याज के स्टॉक को रिलीज करने को लेकर के बातचीत की जा रही थी और प्याज के स्टॉक में कमी होने के कारण देश में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी की गई है तो आइए जानते हैं कि आज देश में प्याज की कीमत कितनी है और 1kg में कितने रुपए का बढ़ोतरी किया गया है यहां देखें पूरी संपूर्ण जानकारी
देशभर में अभी इस समय टमाटर (Tomato Price) की कीमत आसमान छू रही है और सरकार की तरफ से सब्जियों की कीमतों में कंट्रोल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और टमाटर की तरह प्याज भी कि Price बढ़ रही है इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है कि टमाटर की तरह प्याज की कीमत भी ना बढ़ जाए इसलिए प्याज का स्टॉक आने वाले हफ्तों में जल्द ही रिलीज की जाएगी तो क्या सच में प्याज का कीमत बढ़ेगा।
सरकार की तरफ से कब रिलीज किया जाएगा मार्केट में प्याज का स्टॉक

Onion price:अब टमाटर के बाद प्याज ने दिखाई चमक।तेजी की ओर लगातार बढ़ रहे है प्याज के दाम। जानिए कहा तक जायेंगे दाम।
प्याज का खेती करने वाले किसानों के अनुसार कुछ बाजार में सप्लाई प्रभावित हुई है ऐसे में प्याज के स्टॉक घटने से प्याज की कीमत बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हालांकि केंद्र सरकार के पास करीब अभी 3,00,000 लाख टन प्याज का स्टॉक है और सरकार के बयान के अनुसार प्याज की कीमत को नियंत्रित करने के लिए इस स्टॉक को मार्केट में रिलीज करने की योजना बना रही है आप सब की जानकारी के लिए बता दें कि टमाटर सहित हरी सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से आम आदमी और गरीब परिवारों को हरी सब्जी खरीदने पर उनके जेब पर पूरा असर पड़ा है।
यूनियन कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेट्री के बीच हुई मीटिंग
मार्केट में प्याज का स्टॉक कम होने के कारण बृहस्पतिवार को यूनियन कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेट्री रोहित कुमार सिंह ने NAFED और NCCF के बीच सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई थी और उस मीटिंग में प्याज के स्टॉक को रिलीज करने को लेकर के बातचीत की जा रही थी और सरकार का प्रयास है कि बचे हुए स्टॉक को उन बाजारों तक पहुंचाया जाए जहां प्याज की कीमत ऑल इंडिया लेवल के ऊपर चल रहा है।
आखिर बाजार में प्याज का स्टॉक क्यों नहीं पहुंच रहा है

Onion price:अब टमाटर के बाद प्याज ने दिखाई चमक।तेजी की ओर लगातार बढ़ रहे है प्याज के दाम। जानिए कहा तक जायेंगे दाम।
महाराष्ट्र में प्याज के विक्रेता नरेंद्र ने एचटी से बातचीत के दौरान बताया कि अधिक बारिश होने की वजह से किसानों के द्वारा स्टोर किए गए प्याज खराब हो चुके हैं जिस वजह से मार्केट में प्याज सही समय पर भेजा नहीं जा रहा है यही वजह है कि कई राज्य में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है जैसे ही बारिश कमती है फिर प्याज की कीमत कम हो जाएगी।
Discription:-प्याज के दामों में आए दिन रोज बदलाव होते रहते हैं आज हमने जो यह जानकारी इस पोस्ट में दी गई है हमारे द्वारा यह पोस्ट सोशल मीडिया और न्यूज पेपर से ली गई है इस पोस्ट में अगर कोई त्रुटि होती है तो उसमें हमारी वेबसाइट Rajasthan breaking.in की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।