Today Onion Price: आसमान पर पहुंचे प्याज के रेट, प्रति क्विंटल में हुआ 2410 रुपए का इजाफा रिपोर्ट

0

 Today Onion Price: आसमान पर पहुंचे प्याज के रेट, प्रति क्विंटल में हुआ 2410 रुपए का इजाफा रिपोर्ट पिछले दिनों टमाटर के बढ़ते भाव ने लोगो को काफी परेशान कर रखा था। टमाटर के बाद अब सातवें आसमान पर प्याज के दाम पहुंच गए है। जिसके कारण प्रति क्विंटल 2410 रुपए का इजाफा हो गया है। तो आइए नीचे खबर में जानते है।

एक बार से देश में प्याज के दाम (Onion price) धूम मचा सकते हैं। हो सकता है कि 1 किलो प्याज के लिए आपको अच्छे-खासे पैसे चुकाने पड़ें। जी हां दरअसल प्याज की सबसे बड़ी मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव को माना जाता है। और इस मंडी में पिछले 7 दिनों में करीब 37 फीसद का इजाफा देखने को मिला है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के लासलगांव मंडी ही देशभर में प्याज की कीमतों के लिए बेंचमार्क के तौर पर देखा जाता है।

कितनी महंगी हो रही है प्याज

अपको बता दे की लासलगांव मंडी में 10 अक्टूबर को प्याज का एवरेज रेट 2410 रुपए प्रति क्विंटल था, जो कल 3301 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। अब जब थोक बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं तो फिर रिटेल में भी संभावना है कि इसके रेट्स बढ़ जाएं। मंथली प्राइस ट्रेंड की बात करें तो दिल्ली में 5 से 6 फीसदी थोक प्याज के दामों में इजाफा हुआ है।

Read more MSP News देश में दशहरा-दिवाली से पहले करोड़ों लोगों को दिया सरकार ने बड़ा तोहफा

देश में नवरात्र के बाद हो सकता है एकदम से इजाफा

देश में नवरात्र के बाद हो सकता है एकदम से इजाफा इससे पहले देश ने प्याज की बढ़ती कीमतों को झेला है। सरकार ने फिर इसकी अतिरिक्त सेल करके कुछ हद तक दामों को थमा था। पर इस बार संकट बड़ा लग रहा है। वैसे भी भारत में अभी प्याज को लेकर डिमांड कम है। जैसे ही नवरात्र पूरे होंगे तो डिमांड में इजाफा देखने के लिए मिल सकता खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *