Onion hike news:आज मंडियों में प्याज के दाम ने आम जनता को रुलाए खून के आंसू। पहुंचे प्याज के दाम सातों आसमान पर।

0

Onion hike news:आज मंडियों में प्याज के दाम ने आम जनता को रुलाए खून के आंसू। पहुंचे प्याज के दाम सातों आसमान पर।प्याज की कीमतें (Onion Price) लगातार बढ़ रही है और शतक लगाने के करीब हैं. लेकिन, इस बार सरकार इनके दाम को कम करने के लिए पहले से ही टमाटर वाला प्लान बना चुकी है और इस पर काम भी शुरू हो गया है. इसके जरिए उम्मीद है कि जल्द प्याज के भाव में नरमी देखने को मिल सकती है.

100 रुपये के करीब प्याज का दाम

प्याज रोजाना रसोई में इस्तेमाल होती है. ऐसे में इसकी कीमत पर असर रसोई के बजट को गड़बड़ाने वाली साबित हो सकती है. इस समय Onion Price आसमान छू रहे हैं.

दिल्ली के कुछ इलाकों में इसकी कीमत 90 रुपये के पार पहुंच चुकी है, तो व्यापारियों का मानना है कि जल्द ये 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर सकती है. जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के अन्य कई बाजारों में तो ये 100 रुपये के भाव पर भी बिक रही है. इसे देखते हुए सरकार की ओर से आनन-फानन में कई अहम फैसले लिए गए हैं.

Read more👉Petrol diesel rate today: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से आम जनता को लगा तगड़ा झटका। जानिए अपने शहर का ताजा रेट।

दूसरे राज्यों से मंगाया जा रहा प्याज

सरकार ने दूसरे राज्यों से टमाटर को मंगाकर इसे सस्ते में बेचा था, ठीक उसी तरह की स्ट्रेटजी प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भी अपनाई गई है. सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाले डीजीएफटी (DGFT) मध्य प्रदेश और राजस्थान , हरियाणा जैसे राज्यों से प्याज का स्टॉक मंगाया है. इसे दिल्ली-गाजियाबाद जैसे शहरों में कम कीमत पर बेचा जा रहा है. गौरतलब है कि इस सीजन में प्याज के लिए सरकार का बफर स्टॉक 5 लाख टन का था, इसमें से 2 लाख टन सेल किया जा चुका है. वहीं सरकार ने दूसरे राज्यों के किसानों से 2 लाख टन प्याज और खरीदने का फैसला किया है.

प्याज का निर्यात मूल्य इतना हुआ

केंद्र सरकार की ओर से प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक और बड़ा फैसला बीते शनिवार को किया गया है. इसके तहत डीजीएफटी (DGFT) ने प्याज का निर्यात मूल्य 800 डॉलर प्रति टन घोषित करने का फैसला किया है. इस फैसले से देश में उत्पादित किया जाने वाला प्याज बाहर कम ही बिक पाएगा, क्योंकि प्रति किलोग्राम इसकी कीमत 68 रुपये के आस-पास होगी. यानी ये प्याज देश के बाजारों में ज्यादा पहुंचेगा. प्याज पर नया निर्यात मूल्य 31 दिसंबर 2023 तक प्रभावी रहेगा.

दिल्ली-गाजियाबाद में सस्ता प्याज

दूसरे राज्यों से मंगाई गई प्याज को सस्ती कीमत में बेचने का काम जारी है. यहां पर लोगों को महज 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचा जा रहा है. सरकार की ये पहल त्योहारी सीजन में लोगों के लिए एक बड़ी राहत से कम नहीं हैं. बता दें बीते कुछ दिनों में ही प्याज की कीमतों में ये उछाल देखने को मिला है.

एक हफ्ते पहले 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब 50 से 60 रुपये किलो पर पहुंच गया है. लोगों के घर पहुंचते-पहुंचते कीमतें 70 से 80, यहां तक की 90 रुपये तक हो जाती है. व्यापारियों का मानना है कि डिमांड और सप्लाई में अंतर की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद मंडी में एक हफ्ते पहले भाव प्याज 30 से 35 रुपये किलो था. वहीं अब 70 से 80 रुपये किलो मिल रहा है.

Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leo पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा | Leo Box Office Collection Day 1

Maruti Suzuki Swift ने टाटा को मार्केट से पछाड़ कर कर दिया दफा, नए वेरिएंट और फीचर्स के साथ हो गई एंट्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *