OMG 2 new song : अक्षय ने माथे पर भस्म लगा कर जटाएं खोल किया शिव तांडव ,वीडियो देख बोले फैंस हर हर महादेव…

OMG 2 new song : अक्षय ने माथे पर भस्म लगा कर जटाएं खोल किया शिव तांडव ,वीडियो देख बोले फैंस हर हर महादेव… ओह माई गॉड 2 का नया गाना सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. हर हर महादेव गाने में अक्षय कुमार शिव तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार
की अपकमिंग फिल्म ओह माई गॉड 2 सेंसर विवादों में फंसी हुई है, इसी बीच का नया गाना इंटरनेट पर धूमधाम के साथ रिलीज कर दिया गया है. ओह माई गॉड 2 का हर हर महादेव सॉन्ग म्यूजिक के साथ-साथ विजुअल्स के लिए सोशल मीडिया पर तारीफें बटोरता नजर आ रहा है. हर हर महादेव में अक्षय कुमार माथे पर भस्म लगाए, जटाएं खोल शिव तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार की एनर्जी और म्यूजिक एक पल के लिए आपके रोंगटे खड़े कर देगा.
हर हर महादेव में अक्षय कुमार ने किया शिव तांडव!
ओह माई गॉड 2 () के न्यू सॉन्ग में त्योहार का माहौल दिखाया गया है. जहां शिव भक्त सड़क पर इकठ्ठा होकर भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. उड़ती भस्म के बीच फिर ढोल की आवाज आती है और अक्षय कुमार माथे पर भस्म लगाए, खुली जटाओं के साथ मुस्कुराते दिखाई देते हैं. हर हर महादेव गाने में अक्षय कुमार एक टैंपू में बैठे दिखाई दे रहे हैं, फिर जैसे ही वह शिव भक्तों के साथ बीच उतरते हैं, कमाल की एनर्जी दिखाते हैं. अक्षय कुमार के शिव तांडव ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाने के काम शुरू कर दिया है.
read more :Disha Patani : दिशा पाटनी बेडरूम के फोटो शूट से इंटरनेट पर हों गई वायरल ,जो नजर आई नए अंदाज में ।
OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने लगाए हैं 20 कट!
खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओह माई गॉड 2 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट और 15-20 कट लगाने के लिए कहा है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की टीम ने ओह माई गॉड 2 में कई सीन्स को कंट्रोवर्शियल बताया है. बता दें, ओह माई गॉड 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार की फिल्म की भिड़ंत सनी देओल की आइकॉनिक फिल्म गदर के सीक्वल के साथ होने वाली
Kisan news: किसान को बना देगी यह फसल लखपति। चलिए इसकी खेती करना।