जन्नत से रखा पाव जमी पर इसके आगे सबके रंग पड़े फीके New Royal Enfield Bullet 350 होगी लॉन्च तो उड़ेंगे सबके होश। फिचर्स में लाजवाब।

जन्नत से रखा पाव जमी पर इसके आगे सबके रंग पड़े फीके New Royal Enfield Bullet 350 होगी लॉन्च तो उड़ेंगे सबके होश। फिचर्स में लाजवाब। भारत में ऑफ रोडिंग करने वाले लोगों को पहली पसंद रॉयल एनफील्ड होती है, जिसकी दमदार बॉडी और स्टाइलिश लुक बेहद शानदार लगता है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड नई बुलेट 350 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए 30 अगस्त 2023 की तारीख तय की गई है।

जन्नत से रखा पाव जमी पर इसके आगे सबके रंग पड़े फीके New Royal Enfield Bullet 350 होगी लॉन्च तो उड़ेंगे सबके होश। फिचर्स में लाजवाब।
ऐसे में नई बुलेट 350 (New Bullet 350) में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसका लुक पुरानी बुलेट के मुकाबले ज्यादा शॉर्प होगा। इस बाइक में 346 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, जो 19 BHP की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस इंजन को J प्लेटफॉर्म के हिसाब से तैयार किया गया है, जो हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

जन्नत से रखा पाव जमी पर इसके आगे सबके रंग पड़े फीके New Royal Enfield Bullet 350 होगी लॉन्च तो उड़ेंगे सबके होश। फिचर्स में लाजवाब।
खबरों की मानें तो रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 (New Royal Enfield Bullet 350) की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपए के आसपास हो सकती है, जिसमें 5 स्पी गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलते हैं। वहीं इस बाइक में ब्लैक्ड आउट फेंडर, रिम्स, इंजन, टर्न इंडिकेटर्स, बैटरी कवर और साइड पैनल की सुविधा भी मौजूद है, जबकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने के लिए एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। बुलेट 350 का वजन 191 किलोग्राम के आसपास है, जिसमें 13.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मौजूद है।