Mustard oil price:अब तड़का लगेगा जमकर सब्जी के स्वाद का आयेगा मजा। सरसो तेल हो गया ₹37 सस्ता।।

0

Mustard oil price:अब तड़का लगेगा जमकर सब्जी के स्वाद का आयेगा मजा। सरसो तेल हो गया ₹37 सस्ता।       बरसात के दिनों में सरसों तेल की घटती कीमतों ने पकवान खाने की इच्छा काफी बढ़ा दी है, जिससे हर किसी में खरीदारी को लेकर भी उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर आप सरसों तेल की खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो प्लीज देर नहीं करें, क्योंकि कीमत काफी कम चल रही है।

बहुत सस्ते में सरसों तेल की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। सरसों का तेल हाई लेवल रेट से करीब 60 से 65 रुपये प्रति लीटर तक सस्ते में बिक रहा है। जानकारों के अनुसार आपने जल्द सरसों का तेल नहीं खरीदा तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है।

Read more 👉Jawan song leaked : नयनतारा संग शाहरुख खान रोमांटिक डांस करते आए नजर, जवान का दूसरा गाना हुआ लिक…

फटाफट जानें सरसों तेल की कीमत

Mustard oil
Sources by Google

Mustard oil price:अब तड़का लगेगा जमकर सब्जी के स्वाद का आयेगा मजा। सरसो तेल हो गया रिकॉर्ड तोड़ सस्ता।

सरसों तेल का प्राइस बहुत सस्ते में चल रहा है, जो खरीदारी का सुनहरा मौका है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरसों का तेल कौड़ियों के दाम बिक रहा है, जहां आप कुल 146 रुपये प्रति लीटर में दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा जिला पीलीभीत में भी सरसों का तेल सस्ता बिक रहा है, जहां आप मात्र 145 रुपये प्रति लीटर में खरीदारी कर सकते हैं।

शाहजहांपुर और बरेली में भी सरसों तेल काफी कम में बिक रहा है। इन दोनों जिलों कीमत 147 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज की जा रही है, जो किसी बढ़िया अवसर से से कम नहीं है। आपने सोना खरीदारी में तनिक भी देरी की तो फिर अफसोस करना होगा।

Read more 👉OYO HOTAL : आप भी जान ले यह नियम oyo होटल में अपनी को ले जाना सुरक्षित है या नहीं

इन जिलों में जानें सरसों तेल का दाम

Mustard oil
Sources by Google

Mustard oil price:अब तड़का लगेगा जमकर सब्जी के स्वाद का आयेगा मजा। सरसो तेल हो गया रिकॉर्ड तोड़ सस्ता।

जिला सहारनपुर में सरसों तेल का प्राइस काफी कम में चल रहा है, जहां आप 145 रुपये लीटर में बिक रहा है। इसके अलावा जिला मुजफ्फरनगर में भी सरसों तेल की कीमत कुल 143 रुपये प्रति लीटर में खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा जिला मेरठ और बिजनौर में भी सरसों तेल की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। यहां कीमत मात्र 144 रुपये प्रति लीटर में खरीद सकते हैं।

Discription:-सरसो तेल में आए दिन रोज बदलाव होते रहते हैं आज हमने जो यह जानकारी इस पोस्ट में दी गई है हमारे द्वारा यह पोस्ट सोशल मीडिया और न्यूज पेपर  से ली गई है इस पोस्ट में अगर कोई त्रुटि होती है तो उसमें हमारी वेबसाइट  Rajasthan breaking.in की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Railway TTE Vacancy :  रेलवे टीटीइ में निकली नई बंपर भर्ती योग्यता 10वीं पास रिक्त पदों पर जल्द करें आवेदन !

 Mp Central Bank Bharti 2023 : अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सेंट्रल बैंक कार्यालय सहायक सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती जल्द करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *