MSP News देश में दशहरा-दिवाली से पहले करोड़ों लोगों को दिया सरकार ने बड़ा तोहफा

MSP News देश में दशहरा-दिवाली से पहले करोड़ों लोगों को दिया सरकार ने बड़ा तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट और CCEA की बैठक शुरू हुई. CNBC-आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार CCEA और केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए. ये दोनों फैसले केंद्रीय कर्मचारियों और किसानों से जुड़े हैं. इस प्रकार दशहरा और दिवाली से ठीक पहले केंद्र सरकार करोड़ों लोगों को तोहफा दिया है. आगे इन दोनों संभावित फैसलों के बारे में विस्तार से जानते
सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर होने वाले संभावित फैसले के बारे में जानते हैं. आज केंद्रीय कैबिनेट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) पर फैसला लिया
कितना बढ़ सकता है DA ?
कैबिनेट और CCEA केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी किए जाने के फैसले पर मुहर लगी है. अगर आज ये फैसला ले लिया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा समय में 42% से बढ़कर 46% पर पहुंच गया है. दरअसल सरकार महंगाई के चलते सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को संतुलित करने के लिए इस भत्ता को देती है. यह भत्ता कर्मचारी की बेसिक सैलरी के एक तय फीसदी में होता है. इसे सैलरी में जोड़कर ही दिया जाता है. आमतौर पर, सरकार हर 6 महीने में (जनवरी और जुलाई में) कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान करती है.
किसानों के लिए क्या बड़ा फैसला संभव?
केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा कैबिनेट – CCEA बैठक में किसानों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज की बैठक में गेहूं, मसूर समेत 6 रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने पर विचार हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन रबी फसलों की MSP में 2%-7% तक की बढ़ोतरी संभव है. संभावना है कि गेहूं और मसूर की दाल पर MSP में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है.
आमतौर पर अक्टूबर-दिसबंर महीने के दौरान रबी फसलों की बुवाई होती है. इन फसलों की बुआई के समय कम तापमान होता है. वहीं, फसल पकते समय थोड़ा मौसम गर्म चाहिए होता है. इस समय गेहूं, जौ,आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर व सरसों बोई जाती है जानकारी को अधिक शेयर करें।