Mp weather news: कल से मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी । भयंकर तापमान का अनुमान की की घोषणा।

Mp weather news: कल से मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी । भयंकर तापमान का अनुमान की की घोषणा।मौसम का तापमान बड़ने लगा आम जनता को तपती गर्मी में हो रही परेशानी में बदलाव होने लगा है। मौसम विभाग ने भी तीन दिन के अंदर यानि 10 अक्बूटर तक एमपी में पूरी तरह से मानसून की विदाई का पूर्वानुमान बता दिया है। हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आईएमडी के अनुसार चंबल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों से मानसून जा चुका है और अगले दो में बाकी हिस्सों से मानसून के जाने की संभावना है।

इसलिए पड़ने लगी गुलाबी ठंड

Mp weather update
Sources by Google

 

Mp weather news: कल से मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी । भयंकर तापमान का अनुमान की की घोषणा।

मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी भी कम होने लगी है। आसमान साफ हो चुका है। तो वहीं अब रात में उत्तर से ठंडी हवा आने लगी है। यहीं कारण है कि अब लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह से सूर्योदय भी देरी से हो रहा है। जानकारों की मानें तो बीते साल की अपेक्षा इस बार मानसून की विदाई भी जल्द हो रही है। सामान्य रूप से दीपावली यानि अक्टूबर और नवंबर तक कहींकहीं हल्की बारिश होती रहती थी।

यहां पारा पहुंचा 13 डिग्री

मौसम विभाग द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार सभी जिलों में तापमान में न्यूनतम गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान दमोह, उज्जैन ग्वालियर गुना में 36 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान रायसेन में 13 डिग्री दर्ज किया गया।

Mp weather update
Sources by YouTube

Mp weather news: कल से मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी । भयंकर तापमान का अनुमान की की घोषणा।

Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।