Mp News: कारगिल दिवस पर सीएम शिवराज सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि शौर्य स्मारक पर किए पुष्प अर्पित

Mp News: कारगिल दिवस पर सीएम शिवराज सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि शौर्य स्मारक पर किए पुष्प अर्पित, कारगिल दिवस पर बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने आभार प्रकट किया पुरे देश की आंखें हुई नम देश आज 24वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है।
यह विशेष दिवस भारतीय सेना के उन जांबाजों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम चुनौतियों को पार करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर पुन: भारत का तिरंगा फहराया था। कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी में अरेरा हिल्स पर स्थित शौर्य स्मारक पहुंचे और पुष्पचक्र अर्पित कर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी एवं उनके शौर्य को याद किया।
read more:Mp weather update: मध्यप्रदेश में मानसून ने मारी जोरदार एंट्री।भारी बारिश के चलते मोसाम विभाग ने कर दिया रेड अलर्ट जारी।
इस अवसर पर सीएम शिवराज ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वर्ष 1999 में मई से जुलाई के मध्य पाकिस्तान से हुए उस युद्ध के दौर को याद करते हुए कहा कि वो एक ऐसा युद्ध था, जिसमें दोनों सेनाएं बराबरी पर नहीं थीं।
Mp News: कारगिल दिवस पर सीएम शिवराज सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि शौर्य स्मारक पर किए पुष्प अर्पित भारतीय सेना के हमारे वीर जवानों ने ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ाई चढ़ते हुए विजय पताका फराई। भारतीय सेना ने जिस वीरता का परिचय दिया, वह दुनिया के इतिहास में अद्भुत, अभूतपूर्व है। पाकिस्तानी सेना को हमने खदेड़ा। पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए। हमारे भी 527 जवान बलिदान हुए। मैं उनके चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। उनकी वीरता को, अदम्य साहस को, शौर्य को ये देश सदैव याद रखेगा।
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग को फॉलो करें