आखिर क्यों मंदसौर में होती हे रावण की पूजा वजह जानकर चौक जाएंगे आप

आखिर क्यों मंदसौर में होती हे रावण की पूजा वजह जानकर चौक जाएंगे आप मध्य प्रदेश के मंदसौर में रावण की बरसो पुरानी मूर्ति है, जिसे दशहरे के दिन पूजा जाता है। यहां के नामदेव समाज द्वारा रावण को पूजा जाता है। नामदेव समाज की मान्यता है की रावण परमज्ञानी था, परमभक्त था और श्रेष्ठ योगी भी था इसलिए रावण पूज्यनीय भी है।
आखिर क्यों मंदसौर में होती हे रावण की पूजा
अपको बता दे की रावण के पैरो में लच्छा बांधने से मन की मुराद तो पूरी होती है ही साथ ही साथ आने वाले हर संकट से मुक्ति भी मिलती है। जिन लोगो को एकात्रा का बुखार रहता है, उनके नाम का धागा यदि रावण की मूर्ति के पैरो में बांधा जाए तो वे लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं। यहां कई लोग संतान प्राप्ति के लिए भी आते हैं। जिनकी संताने हो चुकी है वो यहां उनके लिए विद्या व व्यापार की कामना लेकर आते है।
Read more Today Onion Price: आसमान पर पहुंचे प्याज के रेट, प्रति क्विंटल में हुआ 2410 रुपए का इजाफा रिपोर्ट
माना जाता है की मंदोदरी मंदसौर की बेटी थी,तो इस लिहाज से रावण मंदसौर के दामाद भी है। यही कारण है की आज भी कई बुजुर्ग महिलाएं रावण के सामने से पर्दा करके निकलती है। 51 फीट की यह मूर्ति मंदसौर के चमत्कारी तथा अद्वितीय है। इसके पैरो में लच्छा बांधने से बीमार व्यक्ति भी सही हो जाता है खबर को शेयर करें।