Mandsaur Mandi bhav: मंदसौर कृषि उपज मंडी में प्याज के दाम में लकी आग,प्याज पहुंचे सातों आसमान पर।आम जनता के हाथो से प्याज हुआ कोसो दूर।

Mandsaur Mandi bhav: मंदसौर कृषि उपज मंडी में प्याज के दाम में लकी आग,प्याज पहुंचे सातों आसमान पर।आम जनता के हाथो से प्याज हुआ कोसो दूर।आपको रूला कर ही छोड़ेगा। लेकिन अभी प्याज कुछ ज्यादा ही रूला रहा है। इसकी वजह यह है कि मध्यप्रदेश के मंदसौर मंडी में थोक मंडी में ही इसकी कीमत बढ़ गई है। बीते 15 दिनों में की वहां प्याज का थोक भाव 25-30 रुपये किलो से बढ़ कर 45-50 रुपये किलो पर चला गया है।
प्याज हुआ महंगा
इस समय रबी फसल के प्याज बाजार में हैं। इसे खेतों से बीते मई महीने में ही उखाड़ा गया था। रबी फसल का स्टॉक बहुत कम बचा है। इसके निर्यात पर पहले ही कुछ प्रतिबंध लगया जा चुका है। ऐसे में कारोबारी अतिरिक्त कमाई के लिए मध्यप्रदेश की मंडियों में ही दाम बढ़ा दिए है,हालांकि सरकार इसकी कीमतों को नियंत्रित तब भी इसके दाम कम नहीं हो पा रहे हैं।
कब तक कीमतें होंगी नरम
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 15 से 20 दिनों में इसकी कीमतें गिरने लगेंगी। दरअसल, तब तक मंदसौर मंडी में नए प्याज आने लगेंगे।
Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।