Mahindra Bolero Neo Plus: लाई आपके लिए का नया लेटेस्ट मॉडल ,जिसमें 7 सीटर नहीं बल्कि मिलेगी 9 सीटर का नया धमाका.।

Mahindra Bolero Neo Plus: लाई आपके लिए का नया लेटेस्ट मॉडल ,जिसमें 7 सीटर नहीं बल्कि मिलेगी 9 सीटर का नया धमाका.।आज हम बात करेंगे एक बोलेरों की जिसमें हैं 9 सीटर .। जिसका नाम Mahindra Bolero Neo Plus है। इस कार को बहुत जल्द ही नएअपडेट के साथ मार्केट में पेश किया जायेंगा। उम्मीद की जा रही है इस कार को सितम्बर में मार्केट में पेश किया जा सकता है।
इस महिंद्रा bolero मैं है एक नया ताकतवर इंजन। (This Mahindra Bolero has a new powerful engine)
Bolero Neo Plus में कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी, ये वही इंजन है जो कि आपको Scorpio-N में मिलता है. लेकिन इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम होगा. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, यह इंजन 120Hp की पावर जेनरेट करेगा. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, यही इंजन स्कॉर्पियो-एन में 130Hp की पावर जेनरेट करता है.
हमें देखने को मिलेंगे महिंद्रा में नए फीचर्स (We will get to see new features in Mahindra)
mahindra new latest model: Mahindra Bolero में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने मिलने वाले है। इस एसयूवी में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 6.8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
जानिए न्यू महिंद्राबोलेरो की कीमत क्या हैं.(Know what is the price of New Mahindra Bolero.)
महिंद्रा बोलेरो का नया अवतार Mahindra Bolero Neo Plus की कीमत की तो अभी जानकारी नहीं मिली है। इस कार की कीमत मौजूदा कार से थोड़ी अधिक हो सकती है। बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से लेकर 12.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस कार को 11 लाख के आस पास पेश किया जा सकता है।
निस्कर्ष : आज की इस पोस्ट में हमने आपको महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर कार के बारे में बताया हे यह जानकारी सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की हे यदि यह जानकारी कम्पनी के विरुद्ध हो तो इसमें हमारी वेबसाइट rajasthan breaking किसी प्रकार जिम्मेदार नहीं होगी|