Mahindra electric thar आ रही सबको चकाचोंद करने अपने धासू अवतार में। इसके फीचर्स जान रह जायेंगे दंग।

Mahindra electric thar आ रही सबको चकाचोंद करने अपने धासू अवतार में। इसके फीचर्स जान रह जायेंगे दंग।हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं महिंद्रा थार के बारे में महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक जो लॉन्च होने वाली है उसकी लॉन्चिंग डेट फिक्स हो गई 15 अगस्त 2023 को लॉन्च होगी इसके पावरफुल इंजन कमाल के हैं इंजन में भी दमदार हैं
कम्पनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी जानकारी

Mahindra electric thar आ रही सबको चकाचोंद करने अपने धासू अवतार में। इसके फीचर्स जान रह जायेंगे दंग।
कंपनी ने हाल में ही अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar के किफायती रियल व्हील ड्राइव (RWD) को पेश किया था, अब इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की तैयारी हो रही है। इसके बाद कंपनी के अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें इलेक्ट्रिक थार का एक शॉर्ट टीजर सामने आया है। टीज़र भी जारी किया है, जिसे ‘Thar.e’ नाम दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे अपने डेडिकेटेड बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिस पर और भी कई मॉडलों पेश करने की बात कही जा रही है। इस थार इलेक्ट्रिक मॉडल को कंपनी इस 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में पेश करने वाले है।
कंपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक थार से ईवी सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। इतना ही नही ग्लोबल मॉडल के तौर पर भी पेश करने वाली है। आपको बता दे यह कम्पनी अपनी मजबूत व्हीकल बनाने के लिए ही जानी जाती है। महिंद्रा एक स्ट्रांग कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी में से एक है।
रेंज और स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं मिली है कोई जानकारी

Mahindra electric thar आ रही सबको चकाचोंद करने अपने धासू अवतार में। इसके फीचर्स जान रह जायेंगे दंग।
कंपनी ने टीजर क्लिप के जरिए अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक थार के बारे में बताया है लेकिन इसके अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि इस इलेक्ट्रिक थार के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी निकलकर सामने नही आई है। अब Thar Electric से जुड़ी अन्य जानकारियां इसको पेश किए जाने के बाद ही मिलने वाली है।