Leo पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा | Leo Box Office Collection Day 1

0

Leo पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा | Leo Box Office Collection Day 1 जो बॉलीवुड नहीं कर पाया था फाइनली वो करके दिखा दिया थलापति विजय सर की फ़िल्म लियो ने जी हाँ आपको बता दें कि 2023 के सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फ़िल्म जवान के नाम था यह सबको लगा था कि अब जवान के रिकॉर्ड शायद शाहरुख खान के अगले ही कोई फ़िल्म तोड़ पाएगी लेकिन किसी को कोई आइडिया नहीं था कि थलापति विजय भी अपने कैरिअर के सबसे बड़ी फ़िल्म लियो लेकर आ रहे हैं और फाइनली आज जैसे ही लिओ फ़िल्म रिलीज हुई इस फ़िल्म में शाहरुख खान की फ़िल्म जवान के जो ओपनिंग रिकॉर्ड थे उनके परखच्चे उड़ा दिएआइए जानते हे।

Read more MSP News देश में दशहरा-दिवाली से पहले करोड़ों लोगों को दिया सरकार ने बड़ा तोहफा

Leo पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा | Leo Box Office Collection Day 1

जी हाँ आपको बता दें कि लियो फ़िल्म ने पहले दिन हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांचों भाषाओं से दुनिया भर में ये इतिहासिक कमाई की है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म के बजट और फर्स्ट डे वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में और आपको बताएंगे फ़िल्म सभी भाषाओं में दुनिया भर से कितने करोड़ की कमाई की तो फिल्म लियो जिसे डायरेक्ट किया है लोकेश कनगराज ने जो इससे पहले विक्रम कैथी जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके

 

इस फ़िल्म में हमे देखने को मिले है थलापति विजय, संजय दत्त, तृशा कृष्णन, अर्जुन सरजा और भी लंबी स्टार कास्ट अब आपको बता दें कि थलापति विजय सर के कैरिअर के अबतक के मोस्ट हाईप्ड फिल्म रही लियो क्योंकि फ़िल्म की जबसे शूटिंग स्टार्ट हुई थी तब से ही इंडिया इस फ़िल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे क्योंकि लोकेश कनगराज और थलापति मास्टर के बाद एक और धमाकेदार फ़िल्म लेकर आने वाले थे तो सबको लगा था की भैया इस बार फिर से इन दोनो की जोड़ी हमें एक सॉलिड कन्टेन्ट देगी

जिसकी वजह से ये फ़िल्म का जो बज है वो जब से सूट स्टार्ट हुआ था तब से दिन पे दिन बढ़ता गया लेकिन यहाँ पर फ़िल्म की जो एडवांस बुकिंग है वो आज से लगभग 8 दिन पहले शुरू हुई थी और एडवांस बुकिंग शुरू होते ही यहाँ पर थलापति विजय की फ़िल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिखना शुरू कर दिया क्योंकि फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में ही जो रिस्पॉन्स मिला था वो अब तक का किसी भी इंडियन फ़िल्म के हिसाब से सबसे बेस्ट रहा क्योंकि लियो फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

 

और आज जैसे ही लिओ फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई फ़िल्म सुबह से लगाकर शाम तक हर जगह पूरी तरह से हाउसफुल रही जी हाँ आपको बता दें कि तमिल हो तेलुगु हो मलयालम हो गया कन्नड़ा हो जितने भी साउथ लैंग्वेजेस के स्टेट से वहाँ पर लियो फ़िल्म सुबह सुबह वाले शोज से लगाकर रात के 2:00 बजे वाले सोज तक पूरी तरह से हाउसफुल है हालांकि फ़िल्म को हिंदी मार्केट में कमी स्क्रीन पर रिलीज किया है क्योंकि ये फ़िल्म पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे बड़े बड़े मल्टीप्लेक्स में हिंदी वर्जन को रिलीज नहीं किया है

 

 

 

 

हिंदी मार्केट में फिल्म को सिर्फ सिंगल स्क्रीन्स मिली है और सिंगल स्क्रीन्स पर भी फ़िल्म ने हिंदी में पूरी तरह से धमाकेदार कमाई की अगर बात करें तो फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में उससे पहले आपको बता देते हैं फ़िल्म का बजट और रिकवरी तो यहाँ पर आपका टोटल बजट है 300 करोड़ रूपये जी हाँ जितनी बॉलीवुड की फ़िल्में कमाई करती है उतना तो लियो फ़िल्म का बजट है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी के लिए हो फ़िल्म का जितना बजट है उससे कहीं ज्यादा कमाई ये फ़िल्म रिलीज होने के पहले ही कर चुकी थी.

 

वो किस तरह में आपको डिटेल मैं बताता हूँ यहाँ पर लियो फ़िल्म के जो डिजिटल राइट्स थे यानी की ओटीटी स्ट्रीमिंग के राइट्स वो पांचों भाषाओं के 120 करोड़ में बिके हैं इसके अलावा फ़िल्म के जो सैटेलाइट राइट्स है यानी कि टीवी पर दिखाने के राइट्स वो साउथ लैंग्वेजेस के 70 करोड़ में बिके हैं तो हिंदी वर्जन के 30 करोड़ में इसके अलावा फ़िल्म के जो म्यूजिक राइट्स यानी की गानों के राइट्स वो पांचों भाषाओं के 18 करोड़ में बिके हैं तो फ़िल्म में डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट बेचकर पांचों भाषाओं की 238 करोड़ की कमाई की थी.

 

लेकिन अभी बात करें थियेट्रिकल राइट्स की तो यहाँ पर लियो फ़िल्म की ऑल इंडिया थिएट्रिकल राइट्स पांचों भाषाओं के 125 करोड़ में बिके हैं साथ ही साथ यहाँ पर लियो फ़िल्म के जो इस मार्केट के थिएट्रिकल राइट्स से वो बिके हैं 50 करोड़ में तो अब अगर जोड़े की यहाँ पर फ़िल्म ने डिजिटल, सेटेलाइट, म्यूजिक और थिएट्रिकल राइट्स बेचकर टोटल कितनी रिकवरी की तो लियो फ़िल्म ने अपने सभी राइट्स बेचकर रिलीज होने से पहले ही 413 करोड़ रूपये कमा लिए थे.

Read more MSP News देश में दशहरा-दिवाली से पहले करोड़ों लोगों को दिया सरकार ने बड़ा तोहफा

जी हाँ फ़िल्म का बजट है 300 करोड़ रूपये हमने रिलीज होने से पहले ही 413 करोड़ की रिकवरी कर ली थी मतलब के लिए फ़िल्म के जो मेकर्स को फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का मुनाफा कमा चुके थे लेकिन अगर बात करे लियो फ़िल्म के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो लियो फ़िल्म इस वक्त हिंदुस्तान के हर एक सिनेमाघरों में पूरी तरह से हाउसफुल है फिर चाहे वो साउथ हो या नॉर्थ हो इस वक्त लिओ फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी लंबी भीड़ तपो हो चुकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *