Jiya Shankar latest news : ऐक्ट्रेस 20 साल से नहीं मिली अपने पिता से कहा, उन्होंने कभी हमसे मिलने की कोशिश तक नहीं की जिया…

0
Jiya Shankar latest news

Jiya Shankar latest news : ऐक्ट्रेस 20 साल से नहीं मिली अपने पिता से कहा, उन्होंने कभी हमसे मिलने की कोशिश तक नहीं की जिया…बिग बॉस OTT 2 का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को होने वाला है। ग्रैंड फिनाले से महज 4 दिन पहले जिया शंकर शो से बेघर हो गईं। जिया के एलिमिनेशन के साथ ही बिग बॉस OTT 2 में को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट भी मिल चुके हैं। शो से बाहर होने के बाद जिया ने मीडिया से अपने पिता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनके पिता उनसे 20 साल से नहीं मिले हैं, वह उन्हें मिस करती हैं।

 

जिया इससे पहले भी बिग बॉस के घर में कई बार अपने पिता का जिक्र कर चुकी हैं। एलिमिनेशन से पहले भी उन्होंने कंटेस्टेंट एल्विश यादव को बताया था कि उनके पिता उनसे लंबे समय से नहीं मिले हैं। दूसरी शादी से उनकी एक बेटी भी है और वह अपने परिवार के साथ खुश हैं।

Jiya Shankar latest news

जिया संकर को महसूस होती है पिता की कमी

ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक जिया ने उन पलों के बारे में खुलकर बात की, जिनमें वह अपने पिता को सबसे ज्यादा याद करती हैं। उन्होंने कहा- जब मैं दूसरे परिवारों को एक साथ देखती हूं, तो मुझे उनकी याद आती है। जब कभी कोई बुजुर्ग शख्स मुझसे कुछ कहता है और तब मैं उनसे कुछ भी नहीं कह पाती, ऐसे पलों में मुझे उनकी कमी महसूस होती है।

Jiya Shankar latest news

बचपन में कोई कुछ कहता, तो मैं सिर्फ पिता के पास जाती थी

जिया ने आगे कहा – ‘जब मैं छोटी थी और अगर मुझसे तब कोई कुछ कहता था, तो मैं दौड़कर अपने पिता के पास जाती थी। उनसे जाकर शिकायत करती थी, तब वह हमेशा मेरे लिए स्टैंड लेते थे। वह मुझसे बहुत प्यार करते थे, मुझे लेकर प्रोटेक्टिव थे। अब जब भी मैं अनसेफ या फिर खुद को कमजोर मानती हूं, तो मुझे उनकी बहुत याद आती है।’

Jiya Shankar latest news

पिता ने दूसरी शादी कर ली, वो जिंदगी में मूवऑन कर चुके हैं- जिया

एलिमिनेशन से पहले भी जिया ने शो के कंटेस्टेंट एल्विश यादव से अपने पिता के बारे में बात की थी। एल्विश और जिया दोनों ही गार्डन एरिया में थे। इस दौरान जब एल्विश ने जिया से पूछा कि क्या उन्होंने अपने पिता से बात करना पसंद नहीं है?इसपर जिया ने कहा- नहीं, हम एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं। मुझे नहीं पता कि वह कहां हैं? वह दिखते कैसे हैं? मैंने तो उनकी आवाज भी नहीं पहचान सकती। मैंने उनसे इन 20 सालों में कभी भी बात नहीं की, हमारे उनके साथ कोई कॉन्टेक्ट नहीं है। वो दूसरी शादी कर चुके हैं, उनकी एक और बेटी है। वह अपनी जिंदगी में मूवऑन कर चुके हैं। उन्हें भला हमारी फिक्र क्यों होगी?

 

उन्होंने कभी भी हमसे मिलने की कोशिश नहीं की- जिया

जिया ने बताया कि उनके पिता ने कभी भी उनसे मिलने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कभी भी उनकी फिक्र नहीं की, जब वह छोटी थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि अब उन्हें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है।जिया ने कहा- अगर वह वाकई उन्हें मिस करते तो कभी कॉन्टैक्ट करने की कोशिश जरूर करते। अब सब बहुत लेट हो चुका है। अब सब बदल चुका है। वह अपनी जिंदगी की परेशानियों को अकेले लड़ चुके हैं। अब उनकी जिंदगी बेहतर है। जिया ने शो के शुरुआती ऐपिसोड में बताया था कि उनका सरनेम उनके पिता का नाम नहीं है और अपने पिता के साथ उनकी कोई रिश्ता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *