Jethalal to Daya Ben Al look: तारक मेहता की पूरी स्टार कास्ट को दिया वॉरियर लुक,Al में जेठालाल के पिता और दयाबेन के ससुर चंपकलाल काफी हैंडसम आए नजर…

Jethalal to Daya Ben Al look: तारक मेहता की पूरी स्टार कास्ट को दिया वॉरियर लुक,Al में जेठालाल के पिता और दयाबेन के ससुर चंपकलाल काफी हैंडसम आए नजर…AI ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट की कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जिसमें सभी लोग वाइकिंग वॉरियर की तरह नजर आ रहे हैं.
AI ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की
चर्चित तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस शो का लेटेस्ट एपिसोड हो या पुराना फैंस इसको देखने के लिए एकदम तैयार रहते हैं. साथ ही इस शो की पूरी स्टार कास्ट को भी लोग खूब पसंद करते हैं. हाल ही में AI ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट की कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जिसमें सभी लोग वाइकिंग वॉरियर की तरह नजर आ रहे हैं.
AI ने Taarak Mehta की पूरी स्टार कास्ट को दिया वॉरियर लुक
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाई गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जेठालाल, दयाबेन से लेकर इस शो के सभी किरदार का वॉरियर लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. इन तस्वीरों पर सभी खूब प्यार लुटा रहे हैं.जेठालाल की बात करें तो वह वॉरियर लुक में काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. वहीं दयाबेन की बात करें तो इस सीरियस अवतार में वह काफी अच्छी लग रही हैं.
दयाबेन के ससुर चम्पक लाल वॉरियर लुक में लगे काफी हैंडसम
वॉरियर लुक में जेठालाल के पिता और दयाबेन के ससुर चम्पक लाल भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. टप्पू भी नए लुक में लोगों को काफी पंसद आ रहे है. AI ने आत्माराम तुकराम भिड़े को तो ऐसा वॉरियर लुक दिया है कि उनको पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. हालांकि उनकी तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही है.
आगे की गिनती में माधवी भी हैं जो कि बेहद अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. नट्टू काका की बात करें तो वॉरियर लुक में उनका हेयरस्टाइल बेहद कमाल का है.AI ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाघा को भी काफी अच्छी लुक दिया है, जिसमें वह बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं. सुंदर वॉरियर के अवतार में काफी सीरियस देखने को मिल रही हैं. वहीं जेठालाल के गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में कर्मचारी बनकर सबको गुदगुदाने वाले मगन का लुक में काफी बेहतरीन नजर आ रहा है. इस शो की पूरी स्टार कास्ट को लोग काफी लाइक कर रहे हैं.बता दें कि इन सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर डिजिटल क्रिएटर्स Sahid SK के नाम के यूजर ने पोस्ट किया हुआ है.