Jai Bhanushali daughter : 4 साल की तारा भानूशाली ने गजब कर डाला, टाइम्स स्क्वायर पर जगह बनाई, जिसे देख माही विज जय भानूशाली खुशी के फूले ना समाए….

0
Jai Bhanushali daughter

sources by google

Jai Bhanushali daughter : 4 साल की तारा भानूशाली ने गजब कर डाला, टाइम्स स्क्वायर पर जगह बनाई, जिसे देख माही विज जय भानूशाली खुशी के फूले ना समाए…. जय भानुशाली और माही विज की बेटी ने छोटी सी उम्र में एक और कारनामा कर दिया है। उन्होंने टाइम्स स्क्वायर पर जगह बनाी है। जिसे देख जय और माही खुशी से फूले नहीं समा रहे। चार साल की तारा भानुशाली का क्यूट वीडियो इस बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया।

 

टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा

अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक तो वह सुपरक्यूट हैं, दूसरा वह बहुत नॉटी हैं। आए दिन पापा मम्मी के साथ उनके रील्स देखने को मिलते हैं। कभी वह पापा के साथ मस्ती करती दिखती हैं तो कभी डांस। तारा के सिर्फ आम लोग ही फैंस नहीं है बल्कि कई स्टार्स भी हैं जो तारा की क्यूटनेस पर जान छिड़कते हैं। इस बार 4 साल की तारा भानुशाली ने गजब कर दिखाया है। वह न्यूयॉर्क टाइम्स के टाइम्स स्क्वायर बिलबॉर्ड पर नजर आईं।

read more:YRKKH PROMO : यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं अभिनव की कहानी हुई खत्म ,शो में नया प्रोमो हुआ रिलीज, फैंस देख हुए हैरान..

Jai Bhanushali daughter

बेटी तारा की इस कामयाबी को देखते हुए जय और माही खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जहां जय ने पपाराजी का पोस्ट शेयर कर गर्व से सीना चौड़ा किया तो वहीं माही विज ने खुद को प्राउड मदर बताया।

टाइम्स स्क्वायर पर तारा का वीडियो

टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड में डिस्प्ले होने वाली चार साल की तारा का जन्म 3 अगस्त 2019 को हुआ था। उनका ये जन्मदिन एकदम खास बन चुका है। इस बड़े प्लेटफॉर्म पर बेटी का चेहरा देखकर न सिर्फ  और  बल्कि तमाम फैंस एक्साइटिड हो गए।

read more:TMKOC KI BABITA JI : युवक ने पूछा सवाल, एक रात का कितना लेती हो बबीता जी ,एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब माहौल बन गया….

जय और माही की शादी और बच्चे

एक बार जय भानुशाली ने बेटी की पॉपुलैरिटी को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे लगता है कि तारा मुझसे बड़ी स्टार हैं।’ मालूम हो, जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी। शादी के सात साल बाद दोनों ने केयरटेकर्स के बच्चे खुशी और राजवीर के पैरेंट्स बनने का फैसला लिया। फिर साल 2019 में उनके घर नन्ही तारा का जन्म हुआ।

Lava Blaze 5g: रक्षाबंधन पर करें अपनी प्यारी बहन को शानदार तोहफा लावा Blaze 5G वाला शानदार स्मार्टफोन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *