Jai Bhanushali daughter : 4 साल की तारा भानूशाली ने गजब कर डाला, टाइम्स स्क्वायर पर जगह बनाई, जिसे देख माही विज जय भानूशाली खुशी के फूले ना समाए….

sources by google
Jai Bhanushali daughter : 4 साल की तारा भानूशाली ने गजब कर डाला, टाइम्स स्क्वायर पर जगह बनाई, जिसे देख माही विज जय भानूशाली खुशी के फूले ना समाए…. जय भानुशाली और माही विज की बेटी ने छोटी सी उम्र में एक और कारनामा कर दिया है। उन्होंने टाइम्स स्क्वायर पर जगह बनाी है। जिसे देख जय और माही खुशी से फूले नहीं समा रहे। चार साल की तारा भानुशाली का क्यूट वीडियो इस बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया।
टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा
अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक तो वह सुपरक्यूट हैं, दूसरा वह बहुत नॉटी हैं। आए दिन पापा मम्मी के साथ उनके रील्स देखने को मिलते हैं। कभी वह पापा के साथ मस्ती करती दिखती हैं तो कभी डांस। तारा के सिर्फ आम लोग ही फैंस नहीं है बल्कि कई स्टार्स भी हैं जो तारा की क्यूटनेस पर जान छिड़कते हैं। इस बार 4 साल की तारा भानुशाली ने गजब कर दिखाया है। वह न्यूयॉर्क टाइम्स के टाइम्स स्क्वायर बिलबॉर्ड पर नजर आईं।
बेटी तारा की इस कामयाबी को देखते हुए जय और माही खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जहां जय ने पपाराजी का पोस्ट शेयर कर गर्व से सीना चौड़ा किया तो वहीं माही विज ने खुद को प्राउड मदर बताया।
टाइम्स स्क्वायर पर तारा का वीडियो
टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड में डिस्प्ले होने वाली चार साल की तारा का जन्म 3 अगस्त 2019 को हुआ था। उनका ये जन्मदिन एकदम खास बन चुका है। इस बड़े प्लेटफॉर्म पर बेटी का चेहरा देखकर न सिर्फ और बल्कि तमाम फैंस एक्साइटिड हो गए।
जय और माही की शादी और बच्चे
एक बार जय भानुशाली ने बेटी की पॉपुलैरिटी को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे लगता है कि तारा मुझसे बड़ी स्टार हैं।’ मालूम हो, जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी। शादी के सात साल बाद दोनों ने केयरटेकर्स के बच्चे खुशी और राजवीर के पैरेंट्स बनने का फैसला लिया। फिर साल 2019 में उनके घर नन्ही तारा का जन्म हुआ।