Hyundai i20 ने टाटा की निकाल दी हेकड़ी। फीचर्स को देख टाटा हुई जलकर खाक।

Hyundai i20 ने टाटा की निकाल दी हेकड़ी। फीचर्स को देख टाटा हुई जलकर खाक।हुंडई आई20 के ताजा टीजर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. हुंडई ने नई हैचबैक कार के डिजाइन का खुलासा कर दिया है. अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक कई अपडेट के साथ लॉन्च हो सकती है.
Hyundai Exter से मार्केट में हलचल पैदा करने के बाद हुंडई एक और नई कार लाने की तैयारी कर रही है. साउथ कोरियन कार कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक i20 के नए मॉडल का टीजर जारी किया है. ऑटो ब्रांड ने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से टीजर वीडियो को रिलीज किया है. माना जा रहा है कि ये हुंडई i20 का फेसलिफ्ट वर्जन है. नई कार दिखने में काफी स्पोर्टी लग रही है. इसका डिजाइन काफी बदला नजर आ रहा है. हालांकि, ये कार भी मौजूदा मॉडल पर ही बेस्ड रहेगी.

Hyundai i20 ने टाटा की निकाल दी हेकड़ी। फीचर्स को देख टाटा हुई जलकर खाक।
हुंडई नई i20 से अगले कुछ दिनों में पर्दा हटा सकती है. इसके बाद नए मॉडल के प्राइस का भी ऐलान किया जाएगा. टीजर वीडियो में हुंडई i20 का फ्रंट काफी बदला नजर आ रहा है. कंपनी ने इसके फ्रंट को हुंडई वरना की तरह बनाया है. इसके अलावा LED पर भी नए सिरे से काम हुआ है. आइए इसके कुछ अपडेट्स की डिटेल्स देखते हैं.
New Hyundai i20: LED लाइटिंग
अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक में LED हेडलैंप को नए सिरे से इंटिग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRLs) से जोड़ा गया है. इसके अलावा 3D ब्रांड लोगो और कंट्रास्ट-कलर का फ्रंट स्प्लिटर हैचबैक की अपील को बढ़ाते हैं. नई कार मौजूदा i20 की तुलना में ज्यादा शार्प दिखती है. टीजर वीडियो में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देखी जा सकती है.
New Hyundai i20: डिजाइन
नई हुंडई i20 में नए डिजाइन के डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे. कार के पीछे नए रियर डिफ्यूजर हैं और बंपर में भी हल्का बदलाव है. LED टेललाइट मौजूदा मॉडल के जैसे ही लग रही हैं.
नए वीडियो से ना केवल कार का बाहरी हिस्सा, बल्कि अंदर का नजारा भी दिखता है. स्पोर्टी सीट और i20 बैज केबिन में देखे जा सकते हैं.
New Hyundai i20: फीचर्स और इंजन

Hyundai i20 ने टाटा की निकाल दी हेकड़ी। फीचर्स को देख टाटा हुई जलकर खाक।
यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी. अपकमिंग कार Asta वेरिएंट के साथ आएगी, क्योंकि टीजर में ये नाम दिख रहा है. इससे पता चलता है कि नई कार लॉन्च नजदीक है. i20 फेसलिफ्ट में ADAS, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
पावर की बात करें तो हुंडई i20 के नए मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन बरकरार रहने की उम्मीद है. इसके अलावा 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल के अलावा CVT और DCT ऑप्शन मिल सकते हैं. इंडिया में नई i20 का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होगा.
आज हमने इस पोस्ट में आपको Hyundai i20 कार के बारे में बताया है हमारे द्वारा दी गई पोस्ट में जानकारी सोशल मीडिया व न्यूज़ पेपर से ली गई है इसमें अगर किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो उसमें हमारी वेबसाइट Rajasthanbreaking.in की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।