Hyundai कर रही है मारुति को पीछे मार्केट में अपने लुक से मचा दिया धमाल। कर रहे लोग पसंद।

Hyundai कर रही है मारुति को पीछे मार्केट में अपने लुक से मचा दिया धमाल। कर रहे लोग पसंद। हुंडई (Hyundai) की कारों की देश के वाहन बाजार में लगातार लोकप्रियता बढ़ रही है। अगर हम कंपनी की सेल्स के आकड़ो पर नजर डाले तो हम देखेंगे कि कंपनी लगातार ग्रोथ दर्ज कर रही है। कंपनी ने जून 2023 में अपनी कारों की कुल 50,001 यूनिट्स को सेल करके सबको हैरान कर दिया है। अगर जून 2022 की बात करें तो उस समय कंपनी ने इसकी कुल 49,001 यूनिट्स को सेल किया था। इस हिसाब से देखे तो कंपनी ने अपनी बिक्री में 2.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।
Read more👉KIA: मार्केट में मचाने बवाल क्या लाया एक्सयूवी की धाकड़ कार दमदार इंजन के साथ

Hyundai कर रही है मारुति को पीछे मार्केट में अपने लुक से मचा दिया धमाल। कर रहे लोग पसंद।
कंपनी की एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। इसकी जून 2023 में 14,447 यूनिट्स की सेल हुई है। जून 2022 में कंपनी ने इसकी कुल 13,790 यूनिट्स को सेल किया है। इस हिसाब से देखें तो हुंडई क्रेटा की बिक्री में 5 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ है।
देश के वाहन बाजार में हुंडई की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) है। कंपनी ने पिछले महीनें इसके 11,606 यूनिट्स को सेल किया है। वहीं ग्रोथ की बात करें तो इसने बिक्री के मामले में 12 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है। आपको बता दें कि हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को कंपनी ने 7.72 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.18 लाख रुपये तक जाती है। इसके कुल 5 वेरिएंट्स और तीन इंजन ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं।

Hyundai कर रही है मारुति को पीछे मार्केट में अपने लुक से मचा दिया धमाल। कर रहे लोग पसंद।
इसके तीन इंजन ऑप्शन्स में 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS/114Nm), 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS/172Nm), और 1.5-लीटर डीजल (116PS/250Nm) शामिल हैं। इस कार में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर, 8 इंच की टचस्क्रीन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटोमैटिक ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं।