Honda Sp 160:आ गई मार्केट में पल्सर का मिटाने नामोनिशान होंडा की धांसू फीचर्स के साथ लेगी एंट्री

0
Honda Sp 160

Honda Sp 160:आ गई मार्केट में पल्सर का मिटाने नामोनिशान होंडा की धांसू फीचर्स के साथ लेगी एंट्री  Pulsar को बाजार से निपटाने Honda ने की तगड़ी तैयारी, ला रहा अपनी पॉपुलर बाइक को नए अवतार में, माइलेज ऐसा की छा जाएँगी। Honda दो पहिया वाहनों के निर्माण में अपना अलग ही स्थान रखता है ऐसे में होंडा 160 सीसी की एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. Honda Sp 160 के नाम से बाजार में ये मोटरसाइकिल दिवाली पर दस्तक दे सकती है.

honda

Honda Sp 160:आ गई मार्केट में पल्सर का मिटाने नामोनिशान होंडा की धांसू फीचर्स के साथ लेगी एंट्री

बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से होंडा यूनिकॉर्न के प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. यहां तक कि इसका इंजन भी यूनिकॉर्न वाला ही होगा. हालांकि इसका डिजाइन पूरी तरह से नया होगा, साथ ही कुछ नए फीचर्स भी कंपनी इस मोटरसाइकिल में जोड़ रही है. आइये जानते है इस बारे में.

Honda Sp 160 का मनमोहित कर देने वाला लुक और डिजाइन

 

Honda Sp 160:आ गई मार्केट में पल्सर का मिटाने नामोनिशान होंडा की धांसू फीचर्स के साथ लेगी एंट्री

लुक और डिजाइन की बात करे तो होंडा की नई बाइक यूनिकॉर्न से काफी अलग होगी. इसका फ्यूल टैंक का डिजाइन भी नया दिया गया है और ये 12 लीटर का होगा. हालांकि बाइक का वजन ज्यादा होगा और ये 141 किलोग्राम की होगी. वहीं इस बाइक में 17 इंच के व्हील दिए जाएंगे. बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाएगा.

Honda Sp 160 में देखने को मिलेंगा यह इंजन और माइलेज भी होंगा तगड़ा

 

Honda Sp 160

Honda Sp 160:आ गई मार्केट में पल्सर का मिटाने नामोनिशान होंडा की धांसू फीचर्स के साथ लेगी एंट्री

होंडा की इस मोटरसाइकिल में कंपनी 162.7 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देने जा रही है. ये इंजन 12.9 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. इसी के साथ ये 14 एनएम का पीक टॉर्क भी जनरेट करेगा. मोटरसाइकिल में कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स देगी. इसी के साथ माना जा रहा है कि कंपनी मोटरसाइकिल के इंजन में कुछ तकनीकी बदलाव भी कर सकती है जिसके बाद इसका माइलेज बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल ये इंजन 60 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देता है.

Honda Sp 160 की अनुमानित कीमत और मुकाबला

 

Honda Sp 160

वहीं इसके दो वेरिएंट बाजार में कंपनी लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये 1.09 से 1.25 लाख रुपये के बीच लॉन्च की जा सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत या स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. और इसका मुकाबला Pulsar से देखने को मिल सकता है.

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग को फॉलो करें जानकारी अच्छी लगी हो तो फीडबैक जरूर देंदी गई पोस्ट में जानकारी हमने सोशल मीडिया या और न्यूज़ पेपर के माध्यम से प्राप्त की है इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ की कोई जिम्मेदारी नहीं है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *