Honda Elevate:आ गई मार्केट में क्रेटा और seltos की बजाने बंद होंडा की धाकड़ suv वाली कार

Honda Elevate:आ गई मार्केट में क्रेटा और seltos की बजाने बंद होंडा की धाकड़ suv वाली कार Creta और Seltos की बत्ती बुझा देगी Honda की धाकड़ SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे माइलेज होंडा एलिवेट एसयूवी प्राइस अनाउंसमेंट का लोगों को लंबे समय से इंतजार है और अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि आगामी सितंबर में एलिवेट को लॉन्च किया जाएगा। उससे पहले कंपनी ने एलिवेट की माइलेज डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। एलिवेट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और अगले महीने, यानी मिड अगस्त से ग्राहक होंडा एलिवेट की टेस्ट ड्राइव शुरू होगी। फिलहाल लॉन्च से पहले हम आपको हुंडई, मारुति सुजुकी, किआ, स्कोडा, फॉक्सवैगन, एमजी और महिंद्रा जैसी कंपनियों की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी को टक्कर देने आ रही होंडा एलिवेट के लुक-डिजाइन और फीचर्स समेत सारी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।
Honda Elevate का शानदार माइलेज
होंडा कार्स इंडिया ने खुलासा किया है कि एलिवेट एसयूवी के मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 15.31 Kmpl है, जबकि सीवीटी वेरिएंट्स की फ्यूल एफिसिएंसी 16.92 Kmpl की है। होंडा एलिवेट में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि एक बार फुल कराने पर मैनुअल वेरिएंट्स में 612 किलोमीटर और सीवीटी के साथ 679 किलोमीटर की ड्राइव रेंज देने में सक्षम है। एलिवेट को SV, V, VX और ZX जैसे ट्रिम में पेश किया गया है।
read more:Lambergini: लड़कियों के दिलों पर राज करने वाली लेंबोर्गिनी की धांसू कार जाने इसके फीचर्स और लुक के बारे में
Honda Elevate का दमदार इंजन
Honda Elevate:आ गई मार्केट में क्रेटा और seltos की बजाने बंद होंडा की धाकड़ suv वाली कार
होंडा एलिवेट एसयूवी में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 121 बीएचपी की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 145 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। होंडा की इस एसयूवी में हाइब्रिड टेक्नॉलजी की कमी महसूस होती है।
Honda Elevate का बेहतरीन डिज़ाइन
Honda Elevate:आ गई मार्केट में क्रेटा और seltos की बजाने बंद होंडा की धाकड़ suv वाली कार
होंडा एलिवेट के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4312 एमएम, चौड़ाई 1790 एमएम और ऊंचाई 1650 एमएम है। 2,650 एमएम व्हीलबेस वाली एलिवेट में 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। लुक और डिजाइन भी एलिवेट के अच्छे हैं। इसमें एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और 17 इंच तक के डुअल-टोन डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं।
Honda Elevate के रापचिक फीचर्स
होंडा एलिवेट एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट्स में अलग-अलग खूबियां हैं। इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का एचडी कलर टीएफटी मीटर क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेनवॉच कैमरा, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, 6 एयरबैग, ऑटो एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट समेत काफी सारी खूबियां हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग को फॉलो करें जानकारी अच्छी लगी हो तो फीडबैक जरूर दें