Honda Activa का नया लुक देख लड़किया हो गई फिदा। धनतेरस पर खरीदने के लिए अभी से हो गई बुकिंग शुरू।

0

Honda Activa का नया लुक देख लड़किया हो गई फिदा। धनतेरस पर खरीदने के लिए अभी से हो गई बुकिंग शुरू।भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के नए वर्जन में दो रंग विकल्प होंगे। अगर आप एक्टिवा लेने की सोच रहे हैं तो आप इस स्कूटर को विकल्प के तौर पर भी रख सकते हैं। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने लिमिटेड वर्जन लॉन्च किया है।

New Honda Activa डिजाइन 

नई Activa की बुकिंग जारी है और आप इसे देश भर में Honda Red Wing डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।उनकी बॉडी पर लगे स्ट्रिप ग्राफिक्स इसे कमाल का बनाते हैं। Activa का 3D सिंबल भी देखा जा सकता है। स्कूटर के लगभग हर हिस्से में डार्क थीम दिखाई देगी।

Honda Activa कलर

आप मैट स्टील ब्लैक मेटालिक और पर्ल सेरेन ब्लू कलर के बीच चयन कर सकते हैं। इसके अलावा नए स्कूटर में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसका टॉप वेरिएंट होंडा की स्मार्ट की टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध होगा। एडवांस फीचर्स इस स्कूटर को विशेष बनाती हैं और होंडा एक्टिवा भारतीयों के बीच एक लोकप्रिय स्कूटर है।

Read more👉Onion hike news:आज मंडियों में प्याज के दाम ने आम जनता को रुलाए खून के आंसू। पहुंचे प्याज के दाम सातों आसमान पर।

New Honda Activa इंजन और कीमत

नए एक्टिवा स्कूटर में 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। इसकी मदद से अधिकतम 7.74 bhp की पावर और 9.90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट किया जा सकता है। सस्पेंशन के लिए स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया जाएगा। Honda Activa Limited Edition की एक्स शोरूम कीमत 80,734 रुपये से शुरू होती है।

Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Wheat top veriety:आ गई 2024 की नई गेहूं की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्मे कर देगी किसान को मालामाल।

सस्ता lpg gas cylinder पाने का अच्छा मौका। दिवाली से पहले आम जनों के लिए खुशी की खबर। सरकार देगी सस्ता गैस सिलेंडर,जानिए रेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *