HERO MOTOCROP CEO:क्या अभी जानना चाहते हैं हीरोमोटोकॉर्प से चेयरमैन के बारे में आज हम जानेंगे पवन मुंजाल की कहानी कई देशों में फैला है जिनका कारोबार

HERO MOTOCROP CEO:क्या अभी जानना चाहते हैं हीरोमोटोकॉर्प से चेयरमैन के बारे में आज हम जानेंगे पवन मुंजाल की कहानी कई देशों में फैला है जिनका कारोबार आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पवन मुंजाल की सफलता के बारे में जानेंगे उनके कारोबार के बारे में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल (Who Is Pawan Munjal ) आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. जब से उनके घर में ईडी की छापेमारी हुई तब से उनका नाम केवल उनका नाम काफी सर्च हो रहा है. कई लोग उनके कारोबार और उनकी सफलता की कहानी जानना चाहते हैं. पवन मुंजाल के घर प्रवर्तन निदेशालय की रेड के बाद उनकी कंपनी के शेयर प्रभावित हुए. जो लगभग चार प्रतिशत गिर गए.
क्यों हुई ईडी की छापेमारी
पवन मुंजाल के करीबी को डिपार्टमेंट ऑफ़ रेवेन्यु इंटेलीजेंस से मिली जानकारी के आधार पर एयरपोर्ट पर पकड़ा. उनके पास भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा भी मिली. इसके बाद पवन मुंजाल के घर भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पहुंचे.
कौन है पवन मुंजाल
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी में शुमार हीरो मोटोकॉर्प को पवन मुंजाल ने सही दिशा निर्देश देकर बड़ी उंचाई तक पहुंचाया. वे हीरो मोटो कोप के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष हैं. हीरो ग्रुप की स्थापना 1984 में बृजमोहन लाल मुंजाल ने की थी. पहले कंपनी का नाम बीएचआर था. जिसे 2011 में बदलकर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कर दिया गया. उनके बेटे हैं पवन मुंजाल. जिनका जन्म 1956 में हुआ. उन्होंने दून स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की. इसके बाद कुरुक्षेत्र के एनआईटी से स्नातक किया. वे अपने परिवार को लाइमलाईट में रखना पसंद नहीं करते. उनकी बेटी वसुधा ने चोको ला नाम के प्रीमियम चॉकलेट ब्रांड की स्थापना की.
भारत के साथ विदेशों में भी फैला कारोबार
HERO MOTOCROP CEO:क्या अभी जानना चाहते हैं हीरोमोटोकॉर्प से चेयरमैन के बारे में आज हम जानेंगे पवन मुंजाल की कहानी कई देशों में फैला है जिनका कारोबार
भारत में हीरो मोटोकॉर्प की कई फैक्ट्रियां हैं, जिनमें मोपेड, स्कूटर, मोटरसाइकिल जैसे वाहनों का निर्माण किया जाता है. ये कंपनी भारत के साथ-साथ 40 देशों में अपना कारोबार करती है. पवन मुंजाल ने अपने पिता के कारोबार को 80 के दशक से संभाल लिया. वे हीरो होंडा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में साल 2001 से साल 2011 तक कार्यरत रहे. इसके बाद साल 2011 में हीरो और होंडा दोनों अलग हो गए. इसके बाद हीरो ने अपना कारोबार बांग्लादेश और कोलम्बिया में फैलाया. आज हीरो मोटोकॉर्प की कुल नेट वर्थ 9 हजार करोड़ रुपये है. वहीं पवन मुंजाल की संपत्ति 3.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 26,880 करोड़ रुपये है.
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग को फॉलो करें जानकारी अच्छी लगी हो तो फीडबैक जरूर दें
toyota Rumion : टोयोटा लाया अपने ग्लैमरस लुक वाली Rumion की परम सुंदरी जानें फीचर्स और माइलेज